Or apni har shairy tere naam kar
Teri muskaan se
Apne dard ki phechan likh di-
7 OCT 2020 AT 22:12
4 JUL 2020 AT 23:27
मत ढूंढ कोई ऐसा जो नासमझ पाय खामोशी
ढूंढ कोई एसा हमसफ़र जो हसीं के पीछे का दर्द
पहचान ले ✍️✍️-
17 JUL 2020 AT 18:06
छुपालूं तुम्हे मेरी सांसों में, एहसांसो में
रख लू तुम्हें मेरी बातों में, जज्बातों में...-
10 JUN 2020 AT 17:44
चमकने की जिम्मेदारी केवल सोने की ही नहीं होती
कुछ जिम्मेदारी सोनार की होती हैं-
10 JUN 2020 AT 8:53
मेरा दर्द है ये दुनिया
पर मेरी खुशीया हैं तू
मेरी बैचेन हैं तुझसे
पर मेरी खुआईशे हैं तू-
4 JUL 2020 AT 8:28
ये नीति नहीं,
जो मूल्य करूँ,,
या आँकूँ ?
किसी के उत्सर्ग ,
समर्पण का,,
ये नही समीकरण,
जीवन का ,,
की ,जो मेरे हों,
मैं बस उनका!
-
25 JUL 2020 AT 0:10
यह दिल तभी धड़कता है
जब उसके बारे में सोच कर
कुछ लिखने की चाह पैदा हो
जाती है मुझमें-
8 JUN 2020 AT 11:38
ये सुरूर ए मुहब्बत हैं जनाब
जब एकबार होता हैं तो
इंसान की जिंदगी उसकी नहीं रहती
वो तो महबूब के हाथो में चली जाती हैं-
30 JUN 2020 AT 14:04
और जो दूर क्षितिज पर लाली दिखती है
हम प्यार की उसे आग कहते है-