QUOTES ON #MUNISHRADHIKA

#munishradhika quotes

Trending | Latest
15 JAN 2021 AT 18:08

"Don't feel alone,
As your soul is with you,
Which will accompany
you till you survive."

-


21 DEC 2020 AT 13:46

तो खत्म हुआ ये सिलसिला,
हमारी तरफ से तो,
हमारे जाने के बाद ही ख़तम होगा।

-


20 JAN 2021 AT 13:48

परिवर्तन नियम है कुदरत का,
न चाहते हुए भी सब बदल जाता है।

-


6 DEC 2020 AT 15:08

माता-पिता बच्चों को यही सिखाते हैं,
कभी किसी के आगे हाथ ना फैलाना।
हम थोड़े से जीवन जी लेंगे,
कम में गुजारा कर लेंगे।

-


27 JAN 2021 AT 18:25

मौके देकर तुझे हज़ार,
तू न सुधरेगी कभी,
है तू बड़ी मक्कार,
आज मेरी है तो,
कल किसी और की,
रंग बदलती बारंबार।

-


15 DEC 2020 AT 11:58

तू चला चल ऐ बंदे,
जीत भले ना मिले,
पर ज्ञान का भंडार जरूर मिलेगा।

-


24 JAN 2021 AT 17:00


तो वो बात न रहेगी,
वो जुनून, वो एहसास,
न जाने कहां खो गया,
आते-आते तुमने बहुत देर करदी।

-


16 JAN 2021 AT 10:33


हावी खुद पर,
अस्तित्व अपना कायम रखना,
सबसे अहम है आजादी से जीना।

-


16 JAN 2021 AT 13:54

क्या हुआ था उस शाम,
क्यों नज़रे चुराकर चले गए तुम,
इश्क़ किया था या की थी खता,
क्यों ज़ाहिर तक न कर पाए तुम।

-


15 JAN 2021 AT 18:51

तभी तो मंज़िल पाएगा तू,
ज़माना साथ नहीं देता सदा,
खुद ही को आगे बढ़ना होगा,
मंज़िल हासिल करने के लिए,
पहला कदम बढ़ाना होगा।

-