इतनी गुमशुदा हो गई हूँ , खुद से इस कदर की,
अब तुझसा कोई नजर नहीं आता ...........-
मुबारकबाद तो दो कोई हमें
दर्द देती है जो मोहब्बत
करनी छोड़ दी है अब हमने-
रूठी जान
इन सुर्ख आँखों में,
छाई नमी सी है।
होठों पे है लालिमा पर,
मुस्कान कि कमी सी है।
पूरी कविता caption में पढ़े । 👇
-
A soch kar hamne ek kadam badaya hai rabba
Jis rab ne kismat milaya hai
O ek din dil b mila dega-
Zindagi ke raahe aasaan kaha
Khayalo ke samunder aasaan kaha
Kuch tu sune kuch main sunu
Jazbaato ko lavz dena aasaan kaha-
किस बात की सजा मिल रही है मुझे, इश्क करने की,
आज मुझे पता नहीं क्यों एक बात महसूस हो रही है,की जाने अनजाने में मैंने, किसी न किसी का, कभी ना कभी, दिल जरूर दुखाया होगा जिसकी सजा उस उपर वाले ने मुझे मोहब्बत मुकर्रर की है-
अर्ज़ किया है तेरे कुछ फॉलोवर्स अब
मुझे भी फ़ॉलो करने लगे हैं लगता है
इश्क़ गहरा हो रहा है या कुछ ओर!!
🤓😍🥰-
तराशे तु खुद को और मिलू मै
बता ना क्या और करू जो तेरे काबिल बनू मै।
लिख दु तेरा नाम हर जगह के कोने- कोने मे
तू मेरा राँझा बन जा तेरी हीर बन जाऊ मै
तुझे इतना प्यार करू मै।तुझे इतना प्यार करू मै!!
-
Thak jaati hu kabhi muskurate muskurate
Aankho main apni har gum ko chupake
Naadan dil main sapno ko sanjoke
Apni he zindagi main khudko samjhake-