अवचेतन मन की यें शक्तियां जान लो
आपकी Life बदल जाएगी।
(Please read caption)👇-
Limit is made by humans not by god.
Then, if we can made ...also can break.-
The bruised mind because of a harpoon is little more better than that of silly mind...
-
कोशिश
ख्याली पुलाव ही सही, अपनी सोच लिखने की,
आज बस ये एक कोशिश है, कल इतिहास रचना की ।
सब कुछ ख्याल से ही तो शुरू होता है,
तो ख्याल क्यूँ नहीं ?
माना आज संघर्ष है, कल बेमिसाल क्यूँ नही?
लोग हंसते होंगे, आज तेरी बातों को सुनकर,
मत रोक खुद को, इनके इरादों को सोचकर ।
दो पल की खुशी रख ले, आज मुझे परेशान करके।
वक्त आएगा मेरा भी, दिखाऊँगी, तुझे हैरान करके।
ये बस कोशिश है, बेहतर करने की,
आज की लड़ाई है, भविष्य में आगे बढ़ने की।
-
Consciously we observe this world!
Subconsciously we create it 😊-
If theres any bad influence
That infects your mind with disease
Set it on fire and
Fly in your thoughts, unleashed.-
कलम, किताब-ब कल्पनाओं से सजी हुई ज़िन्दगी
विचार-ए-रियासत बनाने के लिए, और क्या चाहिए !!-
Now that you are already broken, no one can break you again or more. But you can heal from within & the strength it gives you, is beyond comparison. You will be a fresh, new bud ready to blossom again!!
-