तुम्हारे दाग़ अच्छे हैं🙌🏻🙌🏻🙌🏻
🙏🏻कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें🙏🏻
👇🏻-
Should India have a period leave policy for women?
(Read caption)-
पीरियड्स
ये लाल रंग नहीं
ये सबूत है तेरे उस रक्त का
जो हमसब के रगो में बहता है
कह जाते है दुनिया उसे अपवित्र
कर देते है उन दिनों हर चीज़ से दूर
रहो तुम अकेलेपन में
छोड़ यूँ देते उन दिनों में
भूल क्यों जाते है हम
है जीवन का आधार यही
रसोई घर में इजाजत नहीं
पूजा घर में प्रवेश नहीं
ये नहीं छूना वो नहीं छूना
आज भी हम सब की सोच में बदलाव नहीं
फिर भी अपवित्र कहलाती
दर्द की भाषा हम क्या जाने
जिसे ना पता हो उस दर्द के मायने
कहने को बदल रहा जमाना
फिर नहीं बदला ये लाल रंग का फ़साना....-
दबी दबी ज़बान में , इक कोशिश दबी दबी सी। दुनिया की नज़रों से लड़ती इक हिम्मत दबी दबी सी। दबे दबे उन आंसूओ में इक चीख दबी दबी सी। बचपन के खून में लतपथ इक जवानी दबी दबी सी।
-
Happy World Menstruation Day!
🌺🌹🌷🏵️🌸
Knowledge of menstrual science helps
every man to become a man!
#InternationalMenstrualHygieneDay-
Every month she afraid of
Anger.depression.violence
Of drops,
Yet welcome unexpressed drops
We all came from unexpressed drops
She's proud to bleed life's-
It's not about how much do you love her. Ordeal is, how do you perform and behave yourself when she is irritating during menstrual.
-
’मासिक धर्म के दौरान स्त्रियों का अपवित्र माना जाना’ निहायत ही मूर्खतापूर्ण रूढ़ी है। अफसोस इस बात का है कि न सिर्फ पढ़ी लिखी लड़कियां इसे मानती हैं या मानने को बाध्य की जाती हैं। अपितु तथाकथित गुरु भी इसके पक्ष में मिथ्या विज्ञान के तर्क देकर इसे आरूढ़ रखने का काम करते हैं।
-