...हमारा रिश्ता...
प्यार करते हैं से शुरू हुआ था
प्यार करते थे पे खत्म हो गया ।
और इस बीच क्या हुआ???
तुम्हारा तो नहीं पता
लेकिन
मेरा दिल तुम्हारा गुलाम हो गया ।।
-
प्यार से नफरत नहीं है साहब
मगर
दिल के टूटने से डर लगता है डर ।।-
दिल के टुकड़े दिल से तो जुदा होते नहीं
तुम तो निकल गए सनम दिल तोड़कर मेरा
मगर
दिल से तो जुदा हुए नहीं ।।
-
इतना भी क्या शिकवा है तुझे मुझसे
ऐ-मेरी-जिन्दगी ........ कि तेरी ये परीक्षाएँ मुझे बस तोड़ती ही जा रही हैं ।
कुछ मेरा चाहा भी मुझे दे दे और कुछ न सही तो बस उसे ही मेरा कर दे ।।-
जिस उलझन से मैं इस वक्त गुजर रहीं हूँ .......
हे! ईश्वर
उस उलझन से मुझे छुटकारा दिला दो ।
ये दो रास्ते मुझे कुछ तोड़ सा रहें हैं ।।-
इस तस्वीर में दर्शाए गए दृश्य को जो भी शख्स समझता है वो किसी को भी ये दर्द नहीं देता है और न ही भावनाओं को ठेस पहुँचाता है ।।
-
Each and every moment my hEaRt
used to pop the question to me
why do I had so much of dEvoTeDneSs in the vicinity of you ....... plus at the omega it dwelled tAbLed !!!!!-
Do not unclosed the Cap of your sauce onwards generality and all over creation as if you do so your utterance lavish the admiration given by others and also Sometimes it leads you to situation requiring great effort .....
--NEGATIVITY
Always unclosed the cap of your sauce as if it gives the impression akin clusters presenting and choking populace's zest with pleasant odor .....
--POSITIVITY-
उससे पहले की बहुत देर हो जाए ......
जिन्दगी का पता नहीं कौन-सा पल आखिरी हो जाए .......
इसलिए
जिन्दगी के हर एक पल को खुशमिजाज हो कर जीयो मेरे यारो ।।-
Good Bye !!!
Neither she was yours , nor she will be ........
I could write this even on stamp paper ........
And nOw
You have lost me too .......
.
.
.
She wrote this with the demolished lumps of her zest !!!
-