---शक्ति आगमन!---
(पोएट्री इन कैप्शन).-
आज़ सभी मान गये हमें
हमने ने बताया था अंकों से
भविष्य किया था कौन सा
टीम जितेंगे ,,, नेक्स्ट
अब मोदी जी-
अरज करूं क्या मां❤️ मैं,
जगह चाहता हूं तेरे आंचल
एक के कोने में,
जहां तेरी दिल की
धड़कन मैं सुनूं,
तू मुझे समेटे मेरे रोने में!-
मां🥰,
तू देवी रूपम्,
तेरे कदमों की धूल से बनी है,
मेरे लिए स्वर्ग अनुपम!-
Mata 🥰 aap Prakriti🏞️ ho aur wo Shiv🔱,
Dono ek dusre se mile huye hain,
Dene ko Darshan divy✨-
मैं अपने आंसू भी मां की साड़ी से
पूछ लेती है
तुम जानते हो मैं मां से मेरी मां का दर्द कितना था
जितना उनसे सुकून था, उतना ही दर्दनाक होता है
पता नहीं वो प्यार कब आंसू बन जातें
क्यूं कि जिंदगी मां के आसपास ही घूमती है-
हर किसी को यह प्यार नहीं मिलता है
हम नसीब वाले है जो दुआ करते हैं
आप खुश रहो बेटा जी 🙂🙏😊-
भौतिक मोह ज्ञान हर लेता है...
भले वो मोह किसी मनुष्य या वस्तु से किया गया हो!
Material attachment takes away knowledge...
Even if that attachment is for some person or thing!-