बड़ी विडंबना है साहब...
बात का मतलब कोई समझना नहीं चाहता
और मतलब की बात लोग तुरंत समझ जाते हैं ।।-
मतलबी दुनिया का इतना सा फ़साना है
आज तेरा दिन है तुझे दोस्त बनाना है-
मतलबी रिश्तों की बस इतनी सी कहानी है
अच्छे वक़्त में मेरी खूबियां
और बुरे वक़्त में मेरी कमियां गिनानी हैं-
छोड़ क्यों नहीं देते ऐसे लोगों को जो हमें बेवजह सताया करते है
जो हमारे जज्बातों का मज़ाक उड़ाया करते हैं
क्यों बनाए ऐसे लोगों को हम अपना
जो हमें सिर्फ अपनी जरूरतों पर ही बुलाया करते हैं।-
शैतान जब इंसान का गुनाह देखता होगा ।
खुदको हमसे नेक-ए-दिल समझता होगा ।
वो भी बख्श देता है बेजुबान-ए-निर्दोष जनाब ।
हम अपने मतलब के लिए बख्शते नहीं किसी को ।-
Na kisi ki aane ki khushi
Na kisi ka jane ka gam
Ab jesi duniya vese ham......-
अगर आज तुम मुझे याद ना करो,
इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है।
मगर कल मैं तुम्हें पहचान न पाऊं,
इसमें मेरी कोई गलती नहीं है॥-
अपने किरदार को जरा संभाल के रखो........
एक बार जो दाग लग गया तो ताउम्र साथ रहेगा..... 💔-
प्यासा चल रहा हूँ मे
पता बताओ कोई शुखी दरिआ की
रेत खोद के पिऊंगा पानी
भरोसा नहीं अब मतलबी दुनिआ की-
इस मतलबी दुनिया में...
इश्क सिर्फ दिखावा है...
तुझे भी धोखा मिलेगा...
ये मेरा दावा है...-