QUOTES ON #MARCHCLOSING

#marchclosing quotes

Trending | Latest
31 MAR 2019 AT 13:11

आज sunday नहीं हुआ नसीब साहब ,
मार्च की closing में एक off का सुकूँ भी गया !!!🤣🤣😐😐😇😇

-


1 APR 2020 AT 10:12

एक बहुत बड़ा फ़र्क है तुझमे मुझमे,
मैं कायर सा और तुम बेख़ौफ़ सी..
मैं march closing की tension सा,
तुम relaxation 1st April के off सी....

-


29 MAR 2021 AT 14:49

मार्च एंडिंग कभी कभी सम्बन्धों मे भी आना चाहिए,,,
स्टाक मिलाने के लिए पता तो चले, कितने अपने हैं और हम कितनो के हैं!
_______राधे राधे______

-


2 APR 2020 AT 3:01

मार्च क्लोज़िंग....
कोरे कागज़ पर
कलम से एक रोशनी
उकेरी है
दुखों की मार्च क्लोज़िंग कर
बही अपडेट की है
अप्रैल में नया बही
ले आया हूँ अभी
सुखों का बेलेन्स फार्वर्ड
कर लाया हूँ तभी
नये साल में आनन्द
क्रेडिट होते रहेंगे
उदास लम्हे जीवन के
डेबिट करते रहेंगे

@अजय नेमा

-


18 MAR 2024 AT 21:40

She blocked me
as i was close to
march closing.

©ajaynema

-


2 APR 2021 AT 8:44

तन्हाई में बैठ के गुनगुनाऊं वो धुन हो तुम
हां.....MARCH CLOSING के बाद का सुकून हो तुम

-



अब तो मार्च भी खत्म हो रहा है..

मेरा भी हिसाब किताब कर दे ए ज़िंदगी..

-


31 MAR 2021 AT 13:06

May this March closing brings closure to your sorrows and you have a
Happy Happy Opening of Joy tomorrow

-


12 MAR 2021 AT 22:52

बीत गया मोहब्बत का महीना,
अब लिखा पढ़ी की बात होगी,
न वफा का जिक्र होगा,
न जफा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिससे भी होगी..
मार्च क्लोजिंग के बाद होगी।

-


27 MAR 2022 AT 18:44

जानते हो आज कल हम ज़रा कम क्यूं लिख रहे हैं,
क्यूंकि बातें अब दिल में नही रखते सामने कह रहे हैं,
और वैसे भी अभी लोगों की बातें सुनने का समय कहां है इरफ़ान के पास,
अरे यार मार्च का महीना है, बातों से ज़्यादा अपने काम पे ध्यान दे रहे हैं,

-