कि सीखा है जो कुछ मोहब्बत की पनाहों में
वो बस तुझी से सीखा है तेरी इन वफा की बाहों में
कि जिया कुछ पल संग तेरे-ऐ-सनम
बस अब ना रह गये इस दिल मे कोई भी और मलाल-ऐ-सितम
कि जियूं या मर जाऊँ अब कोई परवाह नहीं
जो हम लूट गए बस तेरी इन सदाओं में कहीं
कि टूट गए ये सपने भी मेरे साथ तेरे जिंदगी बिताने के
अब तो हम मिलने चले उस खुदा से संग तेरी यादें लिए
एक नयी कहानी मोहब्बत की उसे सुनाने के लिए...-
In love
"आंख उट्ठी मोहोब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुवा चांदनी रात में..."
after Breakup
"कुत्ति मोहब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुवा चांदनी रात में...!"-
Maine Jab Dekha Tha Tujhko
Raat Bhi Wo Yaad Hai Mujhko
Taare Ginte Ginte Soh Gaya
Dil Mera Dhadka Tha Kass Ke
Kuch Kaha Tha Tune Hass Ke
Main Usi Pal Tera Ho Gaya
Aasmano Pe Jo Khuda Hai
Usse Meri Yahi Dua Hai
Chand Ye Har Roz Main Dekhu
Tere Sath Mein
Aankh Uthi Mohabbat Ne Angdai Li
Dil Ka Sauda Hua Chandani Raat Me
Oh Teri Nazaro Ne Kuch Aisa Jadoo Kiya
Lut Gaye Hum To Pehli Mulakaat Me
Oh Aankh Uthi
#Lut gaye #jubinnautiyal-
हम तो लूट गए तेरे इश्क़ में
जो था वो रहा नहीं
अब क्या हूं वो पता नहीं-
बहुत मुश्किल से मिलते हैं कुछ लोग ऐसे जो वक्त की बात करके आपसे दगा करते हैं।
-
तुम्हारे इश्क़ के ये लत से
दिल हमारा यूं पागल बन गया।
'हक़ है तुम्हारा' ये कहने की आदत ने
हमें यूं ही घायल कर गया।
पता ही ना चला!
भूल गए हमें ?..
कब ये सवाल जवाब बन गया,
उम्मीद जो जगे थे आंखों में हमारे,,
कब वो फिर से टूटा ख्वाब बन गया।।
-
पाँव रखना ना जमीं पर
जान रुक जा तू घड़ी भर
थोड़ी सीटें मैं लगा दू मैं तेरे वास्ते (safai abhiyaan)
आज़मा ले मुझको यारा
तू ज़रा सा कर इशारा
तेरे teacher को पटा लू मैं तेरे वास्ते
मेरे जैसा क्लास का topper
फिर मिले या ना मिले ना मिले कल
सोचना क्या हाथ ये देदे मेरे हाथ में
आंख उठी कम्पेटीशन में फिर कॉपी ली
दिल का सौदा हुआ yearly exaam में
ओ तेरी नज़रो ने कुछ एसा जादू किया
मैंने top किया yearly exaam में..
ओ........ उठी
-
मोहब्बत के नाम पर तो ना लूट ये बेवफ़ा,, मुझे इस कदर
हम तो ऐसे ही लुट जाएंगे ,एक बार मुस्कुरा कर तो देख।
Black.ocean
-
all this time u have been singing "Kutti Mohobbat Ne Angadai Li" untill u realize the lyrics is "Aankh Uthi Mohobbat Ne"
BUT You Still Sing
कुत्ती मोहोब्बत ने as u realize ki it was a Kuttii Mohobbat that broke your Heart 💔-