QUOTES ON #LOVE_LOVER

#love_lover quotes

Trending | Latest
1 MAY 2020 AT 22:04

मेरा सबसे प्यारा ख्वाब हो तुम
मेरी हर एक सांस हो तुम
है प्यार का "स्पर्श" ये ,
या "स्पर्श" का प्यार हो तुम।

-


12 JUL 2020 AT 0:44

Sometimes misunderstanding is like the broken pieces of glass. The more you try to fix it, the greater it will hurt...💔🥺💔

-


18 MAR 2021 AT 16:55

नींद भी अब तो जाग के हमको शेर सुनाने लगती हैं,
प्यार भी अब तो प्यार से हमको शेर सुनाने लगती हैं,

जिक्र करे कोई तेरा जब भी, यूंही मेरे सामने ,
चेहरे की मेरी लाली सबको शेर सुनाने लगती हैं।

बात करे जब आंखे उनकी, मेरी आंखों से छुपकर,
घड़ी भी उस घड़ी ठहर के हमको शेर सुनाने लगती हैं,

मिलती जब भी तबस्सुम मेरी, उनकी सुरीली निगाहों से,
मचाकर शोर मेरी सांसें हमको शेर सुनाने लगती हैं।

हुआ हैं जब से स्पर्श प्रीत का, आनंद ही आनंद हैं,
कलम भी तब से मेरी सबको शेर सुनाने लगती हैं।

-


15 MAR 2021 AT 21:57

"Can I stay here forever?"
My cute smile adorably asked her poetic eyes...

-


22 FEB 2021 AT 17:28

हम तुम हो जाएं
कैद तेरी नज़रों में,
मेरा तबस्सुम हो जाएं।

-


7 JUL 2020 AT 17:28

निगाहों से जो सुनाई दे वो आवाज़ हो तुम,
मेरे इश्क़ की बीमारी का एकमात्र इलाज़ हो तुम,
नुमाइश कहो, ख्वाहिश कहो या फरमाइश कहो,
मेरा अतीत मेरा भविष्य मेरी आज हो तुम।

-


3 MAY 2021 AT 23:45

नींद को शायद आज धोखा हुआ हैं,
मुझे तो ख्वाबों ने सोने से रोका हुआ हैं।

-


4 AUG 2020 AT 23:36

तुझे पाकर मैंने अपना अंदाज़ बदल रखा हैं,
चेहरे पे हसीं और जुबां पे गज़ल रखा हैं,
शाह जहां के भ्रम को तोड़ दिया हमने,
अपनी आंखों में भी हमने एक ताज महल रखा हैं।

-


29 JUN 2020 AT 19:31

दूर होकर भी तू मेरे आस पास हैं,
मेरी हसीं, तेरे होने का ऐहसास हैं,

तेरा साथ से होता प्रेम का आभास हैं,
खुद से ज्यादा मुझे तुझपे विश्वास हैं,

तेरे मन का संदेश पहुंचा मेरे पास हैं,
ये तेरा दिन तेरी ही तरह बहुत खास हैं।

-


22 DEC 2020 AT 0:00

🍫🍫

-