साक्षरता का हक़ सबको है बराबर
चाहे वो ग्राम हो या हो शहर
तो चलिए एक नया इतिहास रचते हैं
सब पढ़े सब बढ़े का उद्देश्य सफल करते हैं
महिला हो चाहे हो पुरुष सबको अब आगे बढ़ना है
उच्च शिक्षा ग्रहण करके देश का विकास करना है
-
तालीम
एक भीड़ में घुलकर शामिल हूं
जी हां, मैं बेहद बिस्मिल हूं
मैं इल्म हूं, सबको हासिल हूं
कुछ कहते हैं, मैं जाहिल हूं
सच है, मैं सबसे फाज़िल हूं
वो कहते हैं, मैं क़ातिल हूं
देखो, मैं कितनी काबिल हूं
यूं तो मैं सबकी मंज़िल हूं
मुझे समझे सब मैं तंगदिल हूं
क्योंकि मैं थोड़ी मुश्किल हूं
नाकाबिल का मुस्तकबिल हूं
मैं बोझिल दिल का साहिल हूं-
Literacy:-
If you are able to voice your opinions
It means you are literate-
अजीब लोग थे
वो तितलियाँ बनाते थे,
समंदर से सीपियाँ लेकर सिक्के बनाते थे।
वही बनाते थे
लोहे को तोड़कर तलवारें
फिर उसके बाद वही ढाल बनाते थे।
फजूल वक्त में
वो सब शीशागर बनते,
तब सुहागनों के लिए चूड़ियाँ बनाते थे।
मेरे कबीले में
तालीम का रिवाज न था,
तो भी बुजुर्ग पत्थर की स्लेट बनाते थे।-
Education is just not limited to the degrees and certificates, it is more of one's intellect.
-
"I am a homes maker"
She said proudly
The kids portrayed her life
From their perspective
Literacy was indeed doing its magic
Thought the maid
-
!! Happy International Literacy Day !!📖✏️
Literacy and Education are the bridges from Hardship, Gripe, Misfortune to Hope,
Freedom, Prosperity.
"Education for the one can change the
Universe."📚🧮🖊-
Literacy is a vehicle through which you can change your future and lead illiterate people towards literacy,
Because only education is the most powerful weapon which you can use to change the world.-