Eeeee
-
अधूरेपन को पूरा करने की चाह तो है, लेकिन पहले पूरी तरह अधूरे तो हो जाए।
-
People Who Answer A Question By Another Question Are Often Good With Politics !
-
रफ़्तार तो सिर्फ वक्त की तेज होती है।
ज़िन्दगी तो सिर्फ इसकी गुलाम बनी होती है।-
जब सेे ज़िन्दगी की हक़ीक़त से रुबरु हुए है,
दुनियां से गुफ्तगू करने की चाहत ही खत्म हो गई।।-
रोज दे जाती है जीने के बहाने,
कितने ये अनोखे,कितने सुहाने...
जिंदगी ये हुनर कहाँ से लाती है?
खुश होते ही अपना सबकुछ लुटाती है..
बिन अटके हमारे आसपास भटकती है,
तो भी कहाँ कभी ये हवा दिखती है ?
जो भी है दिल मे,बस बोल दो खुलकर,
यूँ घुटकर कब तक है जिंदगी बिताना?
चाहने की रीत उनकी है इतनी अनोखी,
दूर से देखकर बसअपने दिल को मनाना..
आँखों मे दिख जाए बस यहीं काफी है,
और क्या होते है सबूत वफ़ा के ?
बंध बाज़ी कब तक खेलते रहेंगे?
छोड़ हारने का डर और खोल ना पत्ते..
एक अमिट छाप वे दिल मे छोड़ जाएंगे,
आज आये है तो तय है कल वापस है जाना...-
पर्दा छोटा हो या बड़ा हँसता रहता हूं मैं।
रो भी दूं सच में तो "जोकर" ही कहलाता हूं मैं।
-