Life is the flower for which
love is the honey ❤️...-
Heart goes with the flow of music,
Where the heart beats are the tones and thoughts are the lyrics..
Wondering mind is like the background beats and smile and tears in the eyes are the best expressions..
At the time, music do is what, it helps to forget everything or it do reminds everything..-
भूल अब जाना उस पहलू को,
जब हम मिले थे,
भूल अब जाना उन शिकायतों को,
जो पल हमने जिए थे,
भूल जाना वो मंज़िल हमारी,
जो थी साथ पाने की,
क्योंकि
अब सफर हमारा एक नही,
अब मोड़ हमारा एक नही,
ना ही हम मुसाफिर एक हैं,
और मंज़िल हमारी एक नही...
-
एक सवाल था!
करीब से देखकर भी जिंदगी हम,
क्यों सिमट जाते है भीड़ों में हम?
लोग तो कहने के लिए क्या कुछ नहीं कहते...
पर क्यों, खुद से नहीं चलते है हम??
सामने वाला हमारे मक़्सद को तब तक सलामी देगा..
जब तक हम उनसे पीछे है..
कम्बख्त कोई किसीका भला चाहता ही नहीं है..
दोस्तों, बस एक बार आगे क्या कदम रख दो दुनियाँ के,
दुनियाँ पीछे ही पड़ जाती है..
ना खुद जिंदगी जीते है,और ना जीने देते हैं..
सफर तय कर लो अभी वक़्त है,
जी लो लम्हे जो खास है,
ढूंढो कहाँ कहाँ ख़ुशी है,
समेट लो, जो यादें पास है,
क्या पता आगे चलकर ए मेरे दोस्त,
मैं तेरा,और तू मेरा क्या है..?
-
जरुरी नही की मुस्कुराने की वजह
किसी और से ही मिले,
चलो कुछ यूँ करते हैं,
खुद ही खुद को आजमाते हैं...-
प्यार बहुत हैं सवालों में तेरे..
पर गहराई हमारे चुप्पी की भी कम नही...-
Life is full of trusting yourself..
Having confidence in yourself,
If you can't, You fail..!
Not directly, but indirectly.-
Nothing stops to reveal the truth,
Every story of the life runs there. May be of happiness or sadness. The madness of heart and the vicious mind are actually there to perform their fantastic role..!-
Experience...!
Had a great talk with you,
It worths...
I performed,
And you converse now,
It's amazing,
That you never fail..!-
Electronic devices are not only a reason behind the dark circles...
-