QUOTES ON #KRITIKA

#kritika quotes

Trending | Latest
27 MAY 2021 AT 15:57

कि इतना भी न हमें आजमाया करो.....
पूरी बात जाने बिना ही न हमे गलत ठहराया करो।

-


1 JUN 2021 AT 18:13

होकर जुदा हमसे
हर जगह आप जुदाई पाएंगे
जब भी देखेंगे आईने मे खुद को
अपने आप मे भी आपको हम नजर आएंगे।।।

-


31 MAY 2021 AT 22:40

न पूछो हमसे हमारा इश्क जानी.....
क्या करोगे सुन कर ये अधूरी कहानी।।

-


19 MAY 2021 AT 14:12

कभी किसी की न सुनने वाली
आज हर बात मैं मानती हूं तुम्हारी
कभी करती थी मैं जिद हर बात की
आज खुश हो जाती हूं एक मुस्कान पर तुम्हारी
छोड़ दिया सब कुछ तुम्हारे लिए
और कर लिया इरादा जीतने का चाहता तुम्हारी।।
____❤️____

-


17 MAY 2021 AT 7:39

सुना था कि दूर रहने से प्यार बढ़ता है
कमबख्त आजमाने पर पता लगा की
दूर रहने से सिर्फ दूरियां बढ़ती है प्यार नहीं.....

-


15 MAY 2021 AT 20:11

Stay home and stay safe 🏠....
Because jaan h toh jahan h......
Wrna paray toh paray aaj kal Apne bhi Apno se Anjan hai...

-


11 MAY 2021 AT 14:19

कि ये बात लवों पर आई
हमने भी की बफायी
न होना अब जुदा हमसे
क्यूंकि न सह पाएंगे अब हम जुदाई।।

-


2 APR 2021 AT 20:24

कुछ पल थे कुछ यादें थी
खैर छोड़ो वो कल की बातें थी...😌

-


11 MAY 2021 AT 14:11

ये दो लाइन कोरोना वायरस के लिए 😁....

कि कोरोना वायरस ने कुछ इस कदर हिला दिया
साला कोल्ड ड्रिंक के मौसम में काढ़ा पिला दिया 😜

-


2 MAR 2021 AT 11:30

।। अहंकार ।।

मैने कल देखा है आज देखा है हकीकत देखी है ख्वाब देखा है सबका वक्त के साथ बदलाब देखा है....
ए–इंसान तू थोड़ा सा सब्र रख
मैने अच्छे अच्छों का जलता अहंकार देखा हैं।।

-