सवाल जो दिल में
आया तो अच्छा है ना
सोचता तुमको हूं मै
अब हरदम हूं है ना
ना मुझ को कुछ भी
तेरे सिवा समझ में आए
दर्द जब तेरे हिस्से का
मेरे हिस्से में अा जाए
तू मुस्कुराता रहे यही
दुआ तेरे हिस्से में आए
रहे आबाद तू हमेशा
जहां भी जाए
यही सवाल यही गुमान
तो मेरे दिल में आए
कैसे तुम भी भला
अब यूं जिया जाए
आंख में अश्क भी
तेरी फिक्र में है आए
बिन तेरे तो मेरा दिल
भी बैठा बैठा जाए
यही उम्मीद तो ज़िंदा
रखे है मुझे अख़्तर
एक ना एक दिन तू
भी मेरा हो जाए-
31 OCT 2020 AT 20:00
7 DEC 2019 AT 17:00
Ae khuda uska khyal rakhna.
❤
Jiska khyal mjhe her wqt rehta hai.
😍❤😘-