उनपर नशा सा था गुरूर था इस धुंद मे टूटे दिल की दरारे ना देख सके वो
-
आशिको की क्या बात करते हैं, जिनके दिल टूटे गे, हम तो मजबूत इरादा रखें ऐसा सनम ढूंढे गे, कमजोर दिल वाले के दिलों के पुल टूटे फूटे गे
-
To my life......
यूँ ना बर्बाद कर मुझे
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ
पत्थर भी टूट जाता है,
इतना आजमाने से-
जिंदा हूं अभी तक
तो दफनाने की कोशिश ना कर
चल निकल ले बे.
इस बार मुझे
अपना बनाने की कोशिश ना कर-
हर सुबह एक भीनी भीनी सुगंध सी आती है
क्योंकि रातों में तेरी यादों की बरसात जो होती है
-
वो चांद के जैसी है जिसे खुदा ने
चांदनी के लिए बनाया हो
वो इन्द्रधनुष के जैसी है जिसे खुदा ने
खुशियां लूटाने के लिए बनाया हो
वो ताजमहल के जैसी है जिसे खुदा ने
मोहब्बत के लिए बनाया हो
वो धड़कन के जैसी है जिसे खुदा ने
मेरे दिल 💓के लिए बनाया हो
-
आंखें हैं या जादू
हर वक्त एक नया खेल दिखता है
आंखें हैं या झील
हर वक्त डूबने का मन करता है
आंखें हैं या आइना
हर वक्त मेरा चेहरा दिखता है
-
सपना मेरा टूट रहा है
साथ तेरा अब छूट रहा है
अब रब भी मुझसे रुठ रहा है
नादान से दिल ❤️ को सब्र लूट रहा है
-