QUOTES ON #KG_VOICE

#kg_voice quotes

Trending | Latest
17 JUN 2018 AT 21:43

उनपर नशा सा था गुरूर था इस धुंद मे टूटे दिल की दरारे ना देख सके वो

-


20 JUN 2018 AT 7:57

इश्क लाईलाज बीमारी हैं ए दोस्त और तू मलहम ढूंढ़ता हैं

-


20 JUN 2018 AT 8:04

आशिको की क्या बात करते हैं, जिनके दिल टूटे गे, हम तो मजबूत इरादा रखें ऐसा सनम ढूंढे गे, कमजोर दिल वाले के दिलों के पुल टूटे फूटे गे

-


8 APR AT 7:16

अभी उमर का
खोफ नहीं
मुझमे,
अभी तो
कई समदंर
पीने है मुझे !

-


15 APR AT 13:06

To my life......
यूँ ना बर्बाद कर मुझे
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ
पत्थर भी टूट जाता है,
इतना आजमाने से

-


18 JUN AT 11:29

जिंदा हूं अभी तक
तो दफनाने की कोशिश ना कर
चल निकल ले बे.
इस बार मुझे
अपना बनाने की कोशिश ना कर

-


15 JUN 2018 AT 9:39

हर सुबह एक भीनी भीनी सुगंध सी आती है

क्योंकि रातों में तेरी यादों की बरसात जो होती है

-


13 JUN 2018 AT 19:01

वो चांद के जैसी है जिसे खुदा ने
                चांदनी के लिए बनाया हो
वो इन्द्रधनुष के जैसी है जिसे खुदा ने
              खुशियां लूटाने के लिए बनाया हो
वो ताजमहल के जैसी है जिसे खुदा ने
                मोहब्बत के लिए बनाया हो
वो धड़कन के जैसी है जिसे खुदा ने
                मेरे दिल 💓के लिए बनाया हो

-


15 JUN 2018 AT 12:42

आंखें हैं या जादू
हर वक्त एक नया खेल दिखता है

आंखें हैं या झील
हर वक्त डूबने का मन करता है

आंखें हैं या आइना 
हर वक्त मेरा चेहरा दिखता है

-


22 AUG 2018 AT 11:52

सपना मेरा टूट रहा है 
साथ तेरा अब छूट‌ रहा है
अब रब भी मुझसे रुठ रहा है 
नादान से दिल ❤️ को सब्र लूट रहा है

-