QUOTES ON #KEDARNATH

#kedarnath quotes

Trending | Latest
22 MAY 2021 AT 14:07

एक सफर तेरे साथ हो
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो
वह गोवा या मनाली नहीं
केदारनाथ का राह हो😍😊

-


28 AUG 2020 AT 10:17

केदारनाथ का सफर हो
और साथ में तुम हमसफर हो.....
🔱❣️

-


14 JUL 2021 AT 9:08

दिल मेरा उज्जैन...❤
तो धड़कन केदारनाथ...💓
हो जाये बस युही...😇
मेरी पूरी ज़िन्दगी मेरे महादेव के...🔱
नाम हो जाये...📿🔱🙏🕉️

-


23 JUL 2021 AT 10:10

एक तमन्ना कुछ यूं पूरी हो....🙏
उज्जैन में शाम तो....🔱
केदारनाथ मे सुबह हो....🕉️
यूहीं ज़िन्दगी के हर दिन की शुरआत हो....📿

-


16 JUN 2021 AT 13:20

ॐ का जाप था, शिव का नाम था, धाम केदारनाथ था ।
आठ बरस बीत गए, कुदरत ने अपना कहर सुनायॉं था ।
गूंज महादेव की थी और मंजर तबाही का था ।
तारीखे मोहताज बनी है उस पल की..
जिसका रहस्य कोई सुलझा न पाया हैं आज भी ।

बिछड़ो के ज़खम शिव... तू अब कैसे हरेगा.. और
बोल उन मुस्कान का क्या जिसने सैलाब में भी हर हर महादेव गाया था !!

-


23 JUN 2021 AT 15:54

तमन्ना नहीं मुझे
पूरी दुनियां घूमने की
बस साथ में अपने केदारनाथ ले जाना।।

-


15 NOV 2020 AT 16:07

बड़े लम्बें इंतेज़ार के बाद बुलावा आया है
आज केदारनाथ ने अपनी शरण में
दर्शन के लिए बुलाया है

-


15 JUN 2021 AT 14:48

बस दो चार कदम भर ही क्यूं,
आओ की सारी ज़िन्दगी
अब हाथ थाम साथ चलते है।
वहीं जहां बगैर कुछ गवाए
बेइंतहां, बहोत सुकून मिलते है।
जिस्म और जान की गठरी
साथ रखो सफर काफी है,
चलो हम तुम अपनी रूह को
लेकर अब ,केदारनाथ चलते है।

-


2 MAR 2022 AT 11:17

पग की धूल बना ,जगह दे मुझें अपने चरण में,,
मैं कहाँ जाऊँगी तू बता पनाह दे अपनी शरण में,,


-


9 AUG 2021 AT 7:51

तुम दिलवाले दिल्ली की हो जान प्रिय,
मैं गमछा वाला बिहार का शान प्रिय.
तुम्हें पसंद है पिज्जा बर्गर और,
मैं खाता लिट्टी चोखा पान प्रिय.
तुम्हें पसंद शिमला गोवा के शाम प्रिय,
मुझे पसंद केदारनाथ बाबा के धाम प्रिय.

-