एक सफर तेरे साथ हो
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो
वह गोवा या मनाली नहीं
केदारनाथ का राह हो😍😊-
दिल मेरा उज्जैन...❤
तो धड़कन केदारनाथ...💓
हो जाये बस युही...😇
मेरी पूरी ज़िन्दगी मेरे महादेव के...🔱
नाम हो जाये...📿🔱🙏🕉️-
एक तमन्ना कुछ यूं पूरी हो....🙏
उज्जैन में शाम तो....🔱
केदारनाथ मे सुबह हो....🕉️
यूहीं ज़िन्दगी के हर दिन की शुरआत हो....📿-
ॐ का जाप था, शिव का नाम था, धाम केदारनाथ था ।
आठ बरस बीत गए, कुदरत ने अपना कहर सुनायॉं था ।
गूंज महादेव की थी और मंजर तबाही का था ।
तारीखे मोहताज बनी है उस पल की..
जिसका रहस्य कोई सुलझा न पाया हैं आज भी ।
बिछड़ो के ज़खम शिव... तू अब कैसे हरेगा.. और
बोल उन मुस्कान का क्या जिसने सैलाब में भी हर हर महादेव गाया था !!-
तमन्ना नहीं मुझे
पूरी दुनियां घूमने की
बस साथ में अपने केदारनाथ ले जाना।।-
बड़े लम्बें इंतेज़ार के बाद बुलावा आया है
आज केदारनाथ ने अपनी शरण में
दर्शन के लिए बुलाया है-
बस दो चार कदम भर ही क्यूं,
आओ की सारी ज़िन्दगी
अब हाथ थाम साथ चलते है।
वहीं जहां बगैर कुछ गवाए
बेइंतहां, बहोत सुकून मिलते है।
जिस्म और जान की गठरी
साथ रखो सफर काफी है,
चलो हम तुम अपनी रूह को
लेकर अब ,केदारनाथ चलते है।-
पग की धूल बना ,जगह दे मुझें अपने चरण में,,
मैं कहाँ जाऊँगी तू बता पनाह दे अपनी शरण में,,
-
तुम दिलवाले दिल्ली की हो जान प्रिय,
मैं गमछा वाला बिहार का शान प्रिय.
तुम्हें पसंद है पिज्जा बर्गर और,
मैं खाता लिट्टी चोखा पान प्रिय.
तुम्हें पसंद शिमला गोवा के शाम प्रिय,
मुझे पसंद केदारनाथ बाबा के धाम प्रिय.-