QUOTES ON #KAPILVERMA

#kapilverma quotes

Trending | Latest
17 DEC 2019 AT 14:11

चलो आज तुम्हें,
अपने मिज़ाज से रूबरू करवाता हूँ,
तुम चाय का बंदोबस्त करो !!
मैं समोसे ले कर आता हूँ ।।।

-


13 DEC 2019 AT 16:32

बहुत कुछ बयाँ करती है,,
ये बेवक़्त की बारिश !!

-


6 DEC 2019 AT 16:29

वो क्या जाने हमारी तड़प😟 को,
वो तो अपनी मर्ज़ी से हमसे बात करते हैं!!
और हम अपना हाल-ए-दिल कैसे बयाँ करें यारों,,
हम तो सिर्फ़ उनकी मर्जी का इंतज़ार करते हैं ।।😔

-


10 DEC 2019 AT 8:56

ख़ामोश रहकर ...
चलो अब तुमको आज़माता हूँ !!
देखता हूँ ...
अब मैं तुमको कब याद आता हूँ ।।

-


1 DEC 2019 AT 17:20

ये भ्रष्टाचार,
ये बलात्कार,
ये अत्याचार,
ये इतने ज्यादा बेरोजगार,
सब ठगविद्या का ही कमाल है !!
ये ठग जन्म से ही नहीं होते ,
इन्हें भी किसी ठग के द्वारा ठगा जाता है,
या फिर लालच या मजबूरी इन्हें ठग बना देती है।।
हालांकि फिर भी सच्चाई और ईमानदारी के,
बहुत से जीते जागते उदाहरण,
हमें रोज मिलते रहते हैं ।।।

-


21 NOV 2019 AT 20:22

पढ़ने का शौक़ तो हमें भी था,
पर तुमने मेरे लिए कुछ लिखा ही नहीं !!
और जो मैनें तुम्हारे लिए लिखा,
वो तुमने कभी समझा ही नहीं ।।

-


30 NOV 2019 AT 13:50

अब कोई पसंद आ भी गयी तो इज़हार नहीं करूँगा,
बेवफाई तो न मिली..
लेकिन जिससे बेइंतहा प्यार किया वो भी न मिली !
इसलिए अब दोबारा प्यार नहीं करूँगा ।।

-


14 NOV 2019 AT 15:02

पसंद आ रहीं हैं लोगों को शायरियां मेरी,
लगता है इश्क़ में , मैं अकेला बर्बाद नहीं ।।।

-


19 FEB 2020 AT 13:52

लोग जिसे मेरी शायरी समझ रहे हैं !!
असल में वो किसी से कुछ अधूरी शिकायतें हैं...

-


9 FEB 2020 AT 14:55

मिले कभी फ़ुर्सत तो महसूस करना...
मेरे हर अल्फाज़ में ज़िक्र तुम्हारा है !!

-