QUOTES ON #KANCHANMEHTA

#kanchanmehta quotes

Trending | Latest
26 APR 2018 AT 21:30

क्यूँ गीत लिखूं

क्यूँ गीत लिखूं,
जब तेरी आँखों की मदहोशी मुझे सताती है?
क्यों बोल दूँ उन लम्हातों को,
जो मेरे दिल को सताते हैं?
तेरी आंखों की चमक मुझे अब भी याद है।
तेरे चेहरे का नूर मुझे अब भी याद है।
तेरे बालों की सुगंध भी मुझे मदहोश करती है।
है याद वो खनक,
जो तेरी हंसी में आज भी गूंजती है।
वो छन छनाहट तेरी पायल की,
जो मुझे दीवाना करती थी।
वो लाली तेरे गालों की,
जो मेरे लबों पर मुस्कुराहट ला देती थी।
तेरी हर बात जो मेरे दिल पर छपी है,
बता क्यूँ उन जज़्बातों को शब्द दूँ,
जिन्हें तूने कभी समझा ही नहीं?
क्यूँ गीत लिखूं उन लम्हातों पर,
जो तुझे अमर कर दें,
और मुझे दीवाना?

-


2 JAN 2020 AT 15:52

ये फासले ही है,
कि जब वे मिलते हैं,
तो अक्सर खूबसूरत शायरी में बदल जाते हैं।

-


10 MAR 2019 AT 17:18

I might have done things differently.
Keeping in mind what you would think of me. The burden of your opinion would weigh on me and I might not do things the way I would if you were gone and I knew it.

-


28 APR 2021 AT 10:55

हर नहीं मानती ज़िन्दगी
हम ही हैं
जो डर कर बैठ जाते हैं
ये कहाँ रुकती हैं
ये तो हम हैं
जो फिर से इसकी राह पर चलने से डरते हैं।

-


13 JAN 2020 AT 14:26

तमाम कोशिशों के बावजूद
हम उन्हें रोक ना सके
वक़्त आ चुका था
उसे थाम ना सके
रेत की तरह उनका हाथ भी हमसे छूटता रहा
हम कोशिश कर के भी उसे थाम ना सके।

-


24 NOV 2019 AT 11:37

कोमल धूप का स्पर्श मिला जब
तो फूल की तरह खिल उठी मैं
बड़ी देर से सर्द हवाओं को झेल रही थी मैं
धूप मिलते ही जैसे जी उठी मैं।

-


15 OCT 2019 AT 9:43

अपना अपना ढंग है
वरना बात तो सब एक ही कहते हैं
किसी की चुभ जाती है
तो किसी की सर के ऊपर से चली जाती है।

-


27 SEP 2019 AT 9:43

सीरत पर भी नज़र रहे
और सूरत पे भी
ये कारनामा तो कुछ लोग ही कर पाते हैं
बाकी तो या सूरत देखते हैं
या सीरत।

-


2 JAN 2020 AT 14:49

हम दोनों के बीच का पुल
ये शायरी तो है
वरना तो ना तुम हमें जानते
ना हम तुम्हें।

-


11 JUN 2018 AT 15:20

Everything you want
And still you feel the emptiness
Then you ought to know
You need to change your way and
There's more you can do with your life.

-