#kamwalibai ..... The scrabbed wound...
Part ll
माना कि उतरन में गुजार दी है ,मैंने ये जिंदगी सारी लेकिन ये न होने दूंगी मैं अपने बच्चों की बारी ।
पढ़ा लिखा कर अफसर में तुम्हें बनाऊंगी फिर इसके लिए चाहे पूरी दुनिया के झूठे बर्तन माँज आऊंगी।
तेरे लिए हर बड़े से बड़ा पहाड़ नाप आऊंगी, लेकिन आंख में तेरी एक भी बूंद आंसू ना देख पाऊंगी ।
करूंगी मैं दिन भर मेहनत जितना है बल मुझसे पड़ता, ताकि कल को कोई ये ना कहे वो देखो कामवाली का लड़का।
जब होगी पूरी है जिम्मेदारी तब देखेगी दुनिया सारी कैसे मैंने तुझे सीचा बन के इक माली ।
मेरी तो जिंदगी भर की है यह कहानी, कब आया बुढ़ापा तो कब गई जवानी ।
आएगा एक नया दिन आएगा एक नया सवेरा आएगा कल नया सूरज मिटेगा घनघोर अंधेरा।
#notsosuperhero #painofkamwalibai #thescrabbedstorey
Part ll
.............. The end
-
26 DEC 2019 AT 21:33