अक्सर सारी शिकायतें उन्ही से होती हैं,
जिनसे प्रेम शिकायत से कई गुना हो,— % &-
Kya kahu teri tarif me janab,
Tu saamne hota h to meri jaan niklte niklte bachti hai.....❤️❤️❤️
©angelthakur-
मां अक्सर कहती हैं बेटा सुबह जल्दी उठा कर,
उन्हे कैसे कहूं की मां मैं हमेशा के लिऐ सोना चहता हूं,— % &-
मन बना लिया है अब फ़रियाद नही करेंगे,
ख़ामोश ही रहने दीजिए हमे अब हम किसी से बात ही नही करेंगे,-
इस होली के मज़े कुछ नही हैं,
रंगना है जिन्हे जी भर के फिलहाल वो हमारे पास नही हैं,
-
उदासी में मेरे कांधे पर सर रखकर जियोगी क्या,
चाय बनाने की सोच रहा हूं अदरक वाली पियोगी क्या,-
काश हम भी साथ होली मना पाते,,
तुम होते साथ, तुम्हे रंग लगा पाते।-
तेरे जाने के बाद कभी खुश हुआ ही नहीं मैं,
हां दिखावे की हंसी मजबूरी थी मेरी,-
बांहों में समेट ले ऐसा यार कहां,
नजरंदाज करने से तो फुरसत मिले उन्हें,-
मुझे ये रात और तुम्हारी बात चाहिएं,
बहुत दूर जाना हैं सफर में तुम्हरा साथ चाहिए,-