QUOTES ON #JUSTICEFORSHRUTI

#justiceforshruti quotes

Trending | Latest
22 MAR 2021 AT 11:07


ए खुदा , ये क्या हो रहा है क्यूँ हो रहा है ?
क्यो फुल समज कर कुचली गई प्यारी बेटी ।
उसका चिखना चिल्लाना तू सुनता क्यूँ नहीं है ?
कीसी की हैवानियत मे फिर मर गई एक नादान बेटी ।
उस कोमल सी बेटी की क्या गलती है ?
इतनी दर्दनाक मौत मरी मेरी प्यारी बेटी ।
तुम लॉगो का क्या कहना, क्यूँ देवियो की पूजा करते है ?
जब हवस की आग मे उजाड़ देते है एक नन्ही बेटी ।
क्या हर माँ बाप को जीना डर डर के है ?
एक दरिन्दे की वजह से खो बैठे अपनी बेटी ।
मेरे प्यारे देशवासियो , क्या एक बार फिरसे हमें अपनी शक्ति दिखानी है ।
धर्म ज़ात सब भूल के उस दरिंदे को सजा दिलानी है ।
अगर इसबार हम नहीं चलें जो साथ साथ करने इस पापी का सर्वनाश ,
आज श्रुति है कल आपकी घर की बेटी का भी हो सकता है यह हाल ।
दुनिया वालों अब नहीं हुई खतम् यह हैवनियत तो फिर क्या तैयार है ?
क्योकिं अब नहीं करेंगे कोई माँ पैदा कोई फुल सी बेटी ।

-


7 MAR 2021 AT 17:32

या सख्त करो कानून इतना
जो दोषियों को कड़ी सज़ा दे
या कहाँ छुपाए बेटियों को
बस इतना कोई बता दे
#justiceforshruti

-