ईश्वर की अनुभूति का एहसास है माँ,
जिंदगी के संघर्ष मै जीने की आस है माँ,
है तो कम नही वो खुद, उस खुदा से,
वों अल्फ़ाज है माँ...
सुरो की साज है माँ,
प्यारी सी आवाज है माँ,
सरह्दो से परे,
मजह्बो की मूल है माँ,
जो बयाँ ना हो सके लफ़्जो में ,
वो आवाज है माँ |
-
In the world full of mails and messages we need more messenger pigeon
-
मैं लिख ना पाऊ लफ़्जो में तुमको ;
मेरे इश्क़ का वो ग्यान हो तुम ,
किसी की बहन, किसी की माँ,
किसी की बेटी, किसी का अभिमान हो तुम,
मैं सोचता हूँ तुमको ,
तो बस इतना ही समझ पाता हूँ ,
क्या ब्ला है, कोन हो तुम्
जात क्या है तुम्हरी,
अबला हो,
की तुष्टिकरण की पहचान हो तुम्
फ़िर सोचता हूँ,
जितना सोच पाता हूँ ,
तो मुझको लगता है ,
हो नहीं कुछ भी तुम तो ;
एक पिंजरे मै कैद सामन हो तुम,
फ़िर यहीं ख्याल,
कुछ सवाल,
जेहन में चलते रह्ते है,
जहाँ से सोच होती है चालु,
जहाँ पर खत्म होती है,
जो सोचता हैं,
जो समझता है,
जिसे इंसान कहते है,
जो कि सब कुछ है
फ़िर भी नश्वर है,
इसी जीवन की जड़ हो तुम,
निरन्तरता का पायदान हो तुम |
माँ हो तुम,
बेटी हो तुम ;
बहन हो तुम ;
महान् हो तुम |-
congress में अभी तक यही मंथन जारी है,
क्यु पार्टी इतनी बुरी तरह हारी है |-
उसने मोहब्बत से पुकारा,
तुम ने उसे शब्दो से दुतकारा,
लो कर देता हूँ में आपका छुटकारा,
पसंद आये तो youtubeचेनल पर मिलना दोबारा,
प्रोफ़ाइल में है link हमारा,
नाम है आपका अपना jskmann प्यारा 😆😆😆😆
-
हाँ! यह सच है,
तुम पर ही सारे
प्रेम रस
ख़त्म हो जाते है |
पर मुझे वह
दर्द लिखना है
जो शब्दों
में नहीं आते है |-
जब हालात न हो मिल पाने के शायद
नक़ाब चेहरे पे ओढ़ते है वो शायद
नज़रें चुरातें है वो हमसफर से वस्ल ए कातिल
उनके दिल में कोई चोर आ गया शायद-
ना इजाजत दे तु उसको घर में आने जाने की,
क्या पता कब रंगत बदले उसके मुहँ दिखाने की |
For in Voice visit YouTube watch and
Win Smartphone MIA3.
(Description)
-
दो पल के लिए ही सही उनसे बात तो हुई,
वो धड़कन में उतर गए मुलाकात जो हुई |-