अपने जिजू की साली हू....,🤗
कहते हैं वो , के उनकी आधी घर वाली हू....,😆
आधा प्यार Diiii का तो आधा jiju का.,🙏🏻😃
तभी तो यार इतनी प्यारी हू....,🥰😉
🍁-
Hey bhagwaan mujhe kuch na do chalegaa ,
Per meri bahno ko sundar, susil,cute , handsome,
Ek jija jarur de dena..
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂-
हम तो भुल ही जाते
वो शख्स को
अगर bestie ना कहती
वहीं जीजा जी 😉😆 चाहिए हम को-
💐एक पोस्ट जीजा जी के नाम 💐
.............................................................................................................................
कुछ लोगों की खुशियाँ हमारे में समायी हुई रहती हैं और वो हमेसा हमें सफल व्यक्ति के रूप में देखना चाहते हैं। उन्ही लोगों में एक हैं मेरे जीजा जी जो मुझे समय-समय पर अच्छी सलाह देते रहते हैं जो मेरे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी और फायदेमंद रहती हैं। मैं अक्सर अनुभवी व्यक्तियों से ज़्यादा से ज़्यादा चीजें ग्रहण करने की कोशिश करता हूँ जिससे खुद का मूल्यांकन करने में काफी सहायता मिलती हैं। मेरे जीजा जी की अनुभवी बातें मेरे लिए एक संसाधन की तरह काम करती हैं जिनको मैं जल्दी से जल्दी अपनी जिंदगी में उतारने की हरसंभव कोशिश करता हूँ।
ये मेरे जीवन में हमेसा से ही "सकारात्मक ऊर्जा" का संचार करते रहते हैं जो मुझे अपने लक्ष्य के रास्ते पर बनाए रखती हैं । इन्होंने हमेसा "कर्म" के प्रति जोर दिया हैं और कई समस्याओं से मुझे निकाला हैं जिनको मैं यूँ ही समस्या बना रखा था।
जीजा जी को मेरी और से बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏
आपका
सुनिल-
किसका रस्ता देखते हो,
यादों को क्यों कुरेदते हो,
आखों को क्यों दुःख देते हो,
जाने वाले लौटकर आया नहीं करते!-
Har marz ki dawa nahi hoti
Aur
Har saali apne jija ki aadhi gharwali nahi hoti-
टूटे हुए 'दिल' को मैंने 'जोड़ना' सिख लिया।
और जोड़ते-जोड़ते उसी 'दिल' को मैंने 'मनाना' सिख लिया।-
Sare Armaan adhure reh gye...
Didi ki shadi me juta bin churaye hi reh gye...
Na jane gurur kis Baat ka tha...
Isliye hum bhi muh dikhai kiye bin chod diye 🙊🙊-
तीन साल का सफर आपका बहुत यादगार रहा होगा,
उस में एक साथ हमारी आरूणी ने भी दिया होगा।
यू तो लगता था कुछ ख़ास होगा,
वैसे तो ये तीन साल बड़ा ही मजेदार रहा होगा।
इस तीन साल में एक नन्ही ने घर खुशियों से भर दिया।
और आपकी जोड़ी को एक नया मोड़ दिया।
लगता नहीं था मेरी बहन का फर्ज इतना बढ़ जाएगा,
और मेरे जीजाजी का घर यू संवर जाएगा।
वैसे तो संस्कारों से भरी है ,
और हमारे घर की बेटी सबसे बड़ी हैं।
हर एक रिश्ता उसने बहुत प्यार से पिरोया हैं,
हम दोनों बहन भाई को अच्छा करने सिखाया हैं।
पापा की सीख हो करके दिखाया हैं,
किसी का भी गलत कहना उसको दिखाया हैं।
ये तीन साल तीस सालों में बदल जाएंगे,
आप दोनों ऐसे ही रहना , ज़िन्दगी में कई गुलाब खिल जाएंगे।
-
हकीकत में तो अभी आपसे मिलने से रहे
इसलिए आपको बर्थ डे डिजिटली विश कर रहे 🤗
हर दिल अजीज जीजा जी आपको
यौमे पैदाइश की बहुत सारी मुबारकबाद-