अब मेरी कोई जिंदगी ही नही,
अब भी तुम मेरी जिंदगी हो क्या?
अब मैं सारे जहां में हूँ बदनाम,
अब भी तुम मुझको जानती हो क्या?-
कितने ज़ालिम हैं जो ये कहते है,
तोड़ लो फूल , फूल छोड़ो मत।
बागबाँ हम तो इस ख़्याल के है,
देख लो फूल , फूल तोड़ो मत।।-
Ab meri koi zindegi hi nhi ab bhi
tum meri zindegi ho kiya
Yaad nhi karte ab ek bar bhi tum
sach mai mujhe bhul
chuke ho kiya-
चारासाजों की चारासाज़ी से दर्द बदनाम तो नही होगा?
हाँ दवा दो! मगर ये बतला दो,
मुझको आराम तो नही होगा?
(चारासाजों-चिकित्सक)
(चारासाज़ी-चिकित्सकीय प्रक्रिया)-
जो गुज़ारी ना जा सकी हमसे,
हमने वो जिंदगी गुज़ारी है।
तुम्हारे बाद कभी नही आयी,
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है।।-
मैने हर बार तुझसे मिलते वक़्त,
तुझसे मिलने की आरजू की है,
तेरे जाने के बाद भी मैने,
तेरी खुशबू से गुफ़्तगू की है।।-
He once was a friend of mine
They call him Baba Yaga!
The Boogeymen?
Well, He wasn't exactly the Boogeymen.
He Was the one we sent to kill the fucking
BOOGEYMEN-
तेरा फ़िराक़ जाने जाँ ऐश था क्या मेरे लिए....
यानि तेरे फ़िराक़ में , ख़ूब शराब पी गई।।-
जब कभी मुद्दतों बाद उससे हमारा सामना होगा,
सिवाय मेरे पास उसकी यादों के अलावा और क्या होगा...।।-