QUOTES ON #JENNIFERWINGET

#jenniferwinget quotes

Trending | Latest
21 MAY 2020 AT 19:28

♥️ बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम ♥️

बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम
कभी मैं जो कह दूँ मोहब्बत है तुम से
तो तुम्हे खुदा का वास्ता मुझे, ग़लत मत समझना
कि मेरी ज़रूरत हो तुम
बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम

हैं फूलों की डाली पे बाँहें तुम्हारी,
हैं ख़ामोश जादू निगाहें तुम्हारी ,
जो काँटे हों सब अपने दामन में रख लूँ,
सजाऊँ मैं कलियों से राहें तुम्हारी,
नज़र से ज़माने की ख़ुद को बचाना,
किसी और से देखो दिल मत लगाना ,
कि मेरी अमानत हो तुम...
बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम...

-


15 OCT 2020 AT 10:26

जो चाहा वो मिल नहीं रहा..🥀
तो क्यों ना जो मिला उसे ही चाहा जाए..♥️

-


27 OCT 2020 AT 20:24

रास्ते मुश्किल है पर हम
मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है
इसे भी ज़रूर हरायेंगे।”

-


17 JUL 2020 AT 15:58

Love and Hate;
Both are opposite,
yet powerful. But
sometimes, Love
becomes more
powerful than Hate,
and so, sometimes
the fire of Hate slows
down because of Love,
and our soul fears
the power of Love.

-


14 OCT 2020 AT 22:31

तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आई, 
वरना इस शब्द की बस तारीफ ही सुना करते थे... 

-


27 OCT 2020 AT 20:20

अलग हूं गलत नहीं…

-


14 OCT 2020 AT 22:28

अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करे कोई,

मेरी आँखों में आप अब साफ़ नज़र आते हो..

-


27 OCT 2020 AT 20:18

खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,
क्योंकि हम गम में भी रानियों की तरह जीते हैं

-



Aapke liye humaare Dil mein hai "humdard"...
Lekin Aapne toh sirf Diya hai "hume dard".....

-


21 JUL 2021 AT 12:49

कल खुशी मिली थी,
जल्दी में थी रुकी ही नहीं।😑

-