उनके सामने कभी सजने सवरने की जरूरत ही महसूस नहीं होती मुझे ,
वो यूं ही बिखरे बालों में भी मुझे घंटों निहारता है....-
Baithe hain aaj guzre lmho ka pitara lekr
Apni zindagi ka hr ek tamasha lekr....
Ab jane kya kya yaad aa rha hai
Socha tha ke uth jayenge ek do misra likh kr
-
यों ना आजमाओ हमें
सैलाब सी कशिश यो टूट जाएगी
हद की नव्ज है दबी अभी
छोड़ दी तो नीयत डगमगा जाएगी-
दिल नजर सब एक पर ही रखे
अक्सर कईयों पर नजर रखने से वो एक दिल टूट जाता है..-
हमने जब आज
उनके चेहरे पर नजर डाली
तब ये बात जानी
आई नजर माथे पर उनके
छोटी सी प्यारी सी बिंदी सुहानी-
याद आता है वो तुझसे पहली बार का मिलना
उसके बाद तो बस तेरा बदलना ही याद रहा..-
तन्हा उदास बैठा था कमरों में
कि मौसम ने आज फिर बरसात लायी है
सोचता हूं मैं भी भीग जाऊँ इस बरसात में
कि मेरे आंसुओं से मिलने उसकी मोहब्बत जो आयी है...-
पैरों मे बांध कर ज़माने की बेड़ियां
लोग कहते हैं
बेटी तू घर का नाम रोशन करना..-
मुस्कराते रहियेगा हुजूर किसी ना किसी मौके से
जिंदगी का क्या है
आज नहीं तो कल रुलाती ही रहेगी...-
ख्वाब भी उसके मेरी रातें भी उसकी
मेरी नींद भी उसकी मेरा चैन भी उसका
सब कुछ मेरा पर ये मेरा दिल उसका
तो कैसे कह दूं मैं
कि वो अब मेरे संग नहीं..-