QUOTES ON #JAZBAAT_E_DIL

#jazbaat_e_dil quotes

Trending | Latest
26 MAY 2022 AT 11:11

उनके सामने कभी सजने सवरने की जरूरत ही महसूस नहीं होती मुझे ,
वो यूं ही बिखरे बालों में भी मुझे घंटों निहारता है....

-


16 DEC 2022 AT 18:44

Baithe hain aaj guzre lmho ka pitara lekr
Apni zindagi ka hr ek tamasha lekr....
Ab jane kya kya yaad aa rha hai
Socha tha ke uth jayenge ek do misra likh kr

-


16 AUG 2021 AT 11:44

यों ना आजमाओ हमें
सैलाब सी कशिश यो टूट जाएगी
हद की नव्ज है दबी अभी
छोड़ दी तो नीयत डगमगा जाएगी

-


28 SEP 2021 AT 10:21

दिल नजर सब एक पर ही रखे
अक्सर कईयों पर नजर रखने से वो एक दिल टूट जाता है..

-


27 DEC 2019 AT 15:12

हमने जब आज
उनके चेहरे पर नजर डाली
तब ये बात जानी
आई नजर माथे पर उनके
छोटी सी प्यारी सी बिंदी सुहानी

-


3 OCT 2021 AT 12:22

याद आता है वो तुझसे पहली बार का मिलना
उसके बाद तो बस तेरा बदलना ही याद रहा..

-


16 MAY 2021 AT 12:49

तन्हा उदास बैठा था कमरों में
कि मौसम ने आज फिर बरसात लायी है

सोचता हूं मैं भी भीग जाऊँ इस बरसात में
कि मेरे आंसुओं से मिलने उसकी मोहब्बत जो आयी है...

-


12 MAY 2021 AT 9:21

पैरों मे बांध कर ज़माने की बेड़ियां
लोग कहते हैं
बेटी तू घर का नाम रोशन करना..

-


1 OCT 2021 AT 11:55

मुस्कराते रहियेगा हुजूर किसी ना किसी मौके से
जिंदगी का क्या है
आज नहीं तो कल रुलाती ही रहेगी...

-


30 SEP 2021 AT 0:05

ख्वाब भी उसके मेरी रातें भी उसकी
मेरी नींद भी उसकी मेरा चैन भी उसका
सब कुछ मेरा पर ये मेरा दिल उसका
तो कैसे कह दूं मैं
कि वो अब मेरे संग नहीं..

-