QUOTES ON #JAY_4

#jay_4 quotes

Trending | Latest
26 FEB 2021 AT 18:45

किस बात की
ख़ुशी करू जब

जिंदगी मे कुछ
बदला ही नही है

-


15 DEC 2020 AT 17:27

अच्छा सुनो 🙋🏻‍♂️

तुमसे नाराजगी चाहे
कितनी भीक्यों न हो sk 😑

लेकिन तुम्हे
छोड़ देने का ख्याल

आज भी नही आता
मेरे मन मे 😍❤

#बज़्म ✍🏻
#शुभ_संध्या 🌹
#jay_4 🍁

-


9 DEC 2020 AT 19:49

अच्छा सुनो 🙋🏻‍♂️

तुम्हारी एक तस्वीर
मुझे दे कर जाना तुम

इसलिए नहीं की
तुम खूबसूरत हो

सिर्फ इसलिए क्योकी
एक तुम्हारा ही चेहरा है

जिसे देखकर मुझे
सुकून मिलता है 😍❤

#बज़्म ✍🏻
#अक्षरमाला✍🏻
#jay_4 🍁

-


20 JUL 2020 AT 10:35

माना कि वक्त सता रहा है,
मगर कैसे जीना है वो भी तो बता रहा है

-


31 AUG 2020 AT 0:05

अच्छा सुनों 🙋🏻‍♂️

तु साथ ना हैं
तो क्या हुआ 🤔

तेरी वो बातें
हर बार मेरे चहेरे पर 😣

मुस्कुराहटें
वापस ले आती है 😊❤

#बज़्म
#अक्षरमाला
#alfazmere

-


10 AUG 2020 AT 23:37

औरत को फसाया नहीं बसाया जाता है,
अच्छे मरदों की बस यही पहचान होती है

-


17 FEB 2021 AT 21:31

अच्छा सुनो

मुझे जरूरत है
तुम्हारे साथ की

जो मुझे अंधेरे से खींच कर
उजाले मे ले जाए ☺

#बज़्म ✍🏻
#jay_4 🍁

-


19 DEC 2020 AT 21:31

अच्छा सुनो 🙋🏻‍♂️

तुम यूँ नाराज़ ना
रहा करो हमसे

एक तेरा ही तो
चेहरा खुश देख कर
मैं अपना गम भुलाता हूँ ☹

#बज़्म ✍🏻
#jay_4 🍁

-


20 NOV 2020 AT 20:49

अच्छा सुनो

#कुछ_तो_है
बात तुझमे

जब भी मै तेरी
तरफ देखता हूँ

मेरे दिल की धड़कने
तेज हो जाती है ।

#बज़्म
#jay_4

-


7 AUG 2020 AT 10:01

वक्त कभी बुरा नहीं होता
बस हम कामियाब नहीं होते
इस लिए हमें वक्त बुरा लगता है

-