कामयाबी किसी के जलन होने से नहीं रूकती है।
इसलिए बेहतर है कि खुश हो और सहयोग करे।
🌹🌹 GOOD MORNING 🌹🌹
-
13 MAY 2020 AT 8:01
11 JUL 2020 AT 16:02
Chand Bhi Puri Rat Jala Tha Un Dono Ko Sath Dekh Kar
Suna He Daag Aaj Tak Nahi Mita ❤-
14 OCT 2019 AT 10:20
अब वो खुदा भी न जाने क्यूँ हमसे खफ़ा सा रहने लगा है
जिनका नाम अब हम उससे पहले लेते हैं शायद उससे वो थोड़ा जलने सा लगा है-
5 JUN 2020 AT 14:02
कुछ ना करने से उलझने होती है ख़ुद को और कुछ कर जाने से उलझने होती है बाकियों को ।
-
14 JUL 2020 AT 11:32
उसके गालो को युह हर वक़्त चूमना,
जलन होने लगी है मुझे उसके झुमकों से।-
25 JUN 2020 AT 18:41
🔥🔥🔥🔥🔥
जलने वाले जलते रहो, जलना तुम्हारा काम है,
हम भी तुम्हें बुझने नहीं देंगे, क्योंकि ये हमारा काम है.....!-
14 JAN 2020 AT 18:03
ये वक़्त वक़्त की ,
बात है जनाब...
आज धूप में सुकून है...
तो कल इसी धूप से ,
तुम्हें जलन होगी..!!!👌👌-
26 APR 2019 AT 21:41
उड़ी जो धुंध जलन,नफरत और ख़ुदगर्ज़ी की,
आँचल हवाओं का मैला हो गया,राह में चलते-चलते।-
29 JAN 2021 AT 16:44
वो किसी से भी बात करे तो जलता है दिल
उनकी मोहब्बत है ना हम इतना तो बनता है.!!-