QUOTES ON #JAAM

#jaam quotes

Trending | Latest
21 MAY 2021 AT 16:28

अदा ए मोहब्बत कोई उन्हें भी सिखा दो
इश्क़ का इजहार कर देंगे हम भरी महफ़िल में
पहले कोई उनके हाथ से जाम तो छुड़वा दो

-


2 JUL 2020 AT 16:19

यें इश्क़-ए-महोब्बत
तू सिखा दे मुझे

इस प्यार की इंतहा
तू दिखा दे मुझे

इन आँखों से जाम
तू पिला दे मुझे

अपनी रुह से एक दफा
तू मिला दे मुझे

-


23 FEB 2018 AT 11:10

क्या मज़ा उस जाम का ?...🍷
रात में पीकर ...नशा बस सवेर तक रहता है ।।
तू बस...दो बात कर लिया कर पगली...💑
तेरी बातों का असर... देर तक रहता है ।।

-


20 FEB 2020 AT 17:17

पहला प्यार
दोस्तों के साथ बिताए पल मिटाया नहीं जाता
और जिंदगी का पहला प्यार भुलाने से भुलाया नही जाता
यादो मे वह प्यार इसकदर बैठ जाता है
जिसे सबके समने बताया नहीं जाता
पहला प्यार भुलाया नही जाता....

-


10 MAR 2019 AT 8:51

मेरी जिंदगी भी तुम हो...
मेरी जान भी तुम हो...

मेरी चाय भी तुम हो...
मेरी जाम भी तुम हो...

सच कहता हूंँ बहुत...
खास हो तुम मेरे लिए...

क्योंकि,
मेरी 🌞सुप्रभात🌞 भी तुम हो...
मेरी शाम भी तुम हो...

- #shrAman

-


14 APR 2020 AT 8:07

तुम वो गीत🎶 हो
जिसे गाना हर कोई चाहे
तुम वो जाम🥃 हो
जिसे पीना हर कोई चाहे
तुम वो फूल🌹 हो,
जिसकी एक झलक पर मिट जाना हर कोई चाहे

-


20 JUN 2020 AT 10:05

यूं ना गुनहगार कहिए हमें कि हम ज़िन्दगी को धुएं में उड़ा देते हैं साहब,,,,,
कभी बैठिए हमारे साथ हाथों में जाम लिए, कि आपको भी ज़िन्दगी का एक राज बता देते हैं....!!!!!!!!!

-


16 MAR 2020 AT 22:05

अगर हम यूह ही किसी और के दिल में बस जाएंगे,
तो ए सनम मैखने में जाम छलकने को तरस जाएंगे।

-


23 MAR 2019 AT 14:22

तुझे याद करने से बेहतर...
काम कहांँ होगा...??

तेरे जुल्फों के अलावा...
बेहतर शाम कहांँ होगा...??

यूंँ तो हजारों मयखानें...
मिलेंगे इस जहांँ में...

पर तेरे होठों से बेहतर...
जाम कहांँ होगा...
जाम कहांँ होगा...??

-


21 OCT 2020 AT 13:17

Woh mere baal ko sham nhi likhta
Woh mere Aankho ko jaam nhi likhta h
Kahi badnaam na ho jau is khauf se woh khat me mera naam nhi likhta hai..!!

-