डिअर कॉकरोच,
तेरे को 6 टांगे मिली है तो उनसे चल लिया कर ना,
ऐसे हवाई प्रदर्शन करने की क्या जरुरत है यार..-
It's a wacky poem.
If you are a serious person or an easily irritable person, you better skip or ignore the poem.-
दिल की बात किसे कहे हम
यहाँ कोई अपना सा न लगता है
यहाँ हर कोई बैगाना ,अपना बन मुखौटे पहन बैठा है
हर कोई सिर्फ तुम्हारी कमजोरी जानने आया है
हर कोई तुम्हारी कमजोरी को हथियार बनाने बैठा है
इस मतलबी जमाने वह सिर्फ कहने को अपना है
यहाँ हर कोई सिर्फ तुम्ह मारा मजाक उठाने बैठा है
अब तो मिथ्थावादी बन हर कोई यहाँ बैठा है
अपनी जरूरत के लिए हर कोई तुम्हारे साथ बैठा है
दिल की बात किसे कहे हम
यहाँ कोई अपना सा न लगता है
हर कोई यहाँ सिर्फ स्वार्थपूर्ण करने आ जाता है
स्वार्थ सिद्ध होते ही छू-मंतर सा हो जाता है
हर कोई यहाँ सबको अपने अनुसार चलाना चाहता है
हर कोई यहाँ सिर्फ अपनी बात मनवाना चाहता है
हर कोई को यहाँ सिर्फ धोखा देना आता है
अपनी जरूरत के लिए हर कोई साथ तुम्हारे बैठा है
-
पता नहीं क्यों
खुशीयां मेरे साथ FLIRTING करती रहती हैं
पर ये गम हैं कि हमेशा TRUE LOVER की तरह मेरा साथ देते हैं-
Not everytime people come in your life
to teach you something,
Sometime they only come to
irritate you .-
Irritating people are the best cleanser,
They bring out the deepest dirt from you.-
"कहने दो मुझे"
अब चुप्पी तोड़ना है
जो दिमाग़ खराब कर रहा है ना मेरा😣😬
उसका सर फोड़ना है...….😡😡-