Someone asked,
What gives you inner peace?
I answered,
The sound of the droplets which creates endless ripples,
The petrichor after the rain which soothes the soul,
The mellifluous laugh of an infant,
The contentment after helping somebody,
When that stray dog dangles its tail by seeing me,
And when I inhale the breeze which
satisfies my soul, for being human.
An ethical, glorified human.-
नये जमाने की...
वो उलझी हुई सी...
एक लड़की...
अक्सर गाने पुराने...
सुना करती है।-
Though painful but it is better to slowly distance yourself from the things and people that disturbs your inner peace .
-
Problems never end, so learn to turn problems into happiness. you will get all your answers
-
आप जो भी कर रहे हैं उसके बाद भी आपको
खुशी नहीं मिलती तो आप जीवन की मूल बातों
से चूक रहे हैं।-
Inner peace is all about
finding the way
from mind to heart
& ability to heal in hurts.-
चांद
एक चांद को, अपनी रोशनी पे नाज़ होना चाहिए ।
सिर्फ दिखने में नहीं, भीतर से बेहतर और ख़ास होना चाहिए ।
कुछ समय दें खुद को, अपने आप को जानें।
जिसे ख़ुद की ना ख़बर हो, उसे कौन चांद मानें।
खुद की फितरत और हुनर पे, विश्वास होना चाहिए।
एक चांद को, अपनी रोशनी पे नाज़ होना चाहिए।
इन्सान, इन्सान को इन्सानियत से जानता है।
सच्चा हो हृदय तो, हर कोई उसे मानता है।
माना हुस्न पे दाग हो, दिल बेदाग होना चाहिए।
एक चांद को, अपनी रोशनी पे नाज़ होना चाहिए।
दिल बेदाग हो इसलिए, सच्चाई पे टिकना पड़ता है।
हर भटकाव को छोड़, खुद की ख़ामियों से लड़ना पड़ता है।
फितरत ऐसी हो, जो दगा करे उसे भी अफ़सोस होना चाहिए।
एक चांद को, अपनी रोशनी पे नाज़ होना चाहिए।
क्यूँ सोचता है चांद, कोई उसकी तारीफ करे।
वो चांद ही क्या, जो अपने आप में ही संकोच करे।
क्या डरना जब कोई साथ ना दे, बस खुद की नीयत साफ़ होनी चाहिए।
एक चांद को, अपनी रोशनी पे नाज़ होना चाहिए।
Pritam Singh Yadav
-
My actions make me healthy, so today I am becoming aware of my beauty in this way.
-
the control over mind
and following the heart.
When mind, heart, soul
and deeds are on the same path,
the real peace resides inside out.-