QUOTES ON #HOPELESSNESS

#hopelessness quotes

Trending | Latest
26 JUL 2024 AT 22:42

बचपन में मां बाप का वो प्यार कभी मिला नहीं,
भाई ने भी बहन सा सम्मान कभी दिया नहीं!!
बाहर निकली ज़माने में जो मैं प्यार ढूंढ़ने
तो स्वार्थ ही स्वार्थ नज़र आया...
निस्वार्थ प्यार निभाने वाला कभी कोई मिला ही नहीं!!
ज़िंदगी में कभी कोई लोभ ना था मुझे
दौलत और शोहरत का...
बस लाड़ प्यार और परवाह करने वाला
एक शख़्स चहिए था...
बस वही इस ज़िंदगी में कभी मिला नहीं!!

-


20 APR 2019 AT 8:02

Burning in smokeless fire,
suppressing all the desire,
living a hopeless life,
taking restless breath,
counting steps to reach death.

-


11 APR 2021 AT 9:04

बह जाने दो इन आंसुओं को,,
भीग जाने दो चेहरे को,,

टपक जाने दो अपने तन में,
थामे रखा है दर्द के जलजले को

आज यह मुक्त होने चले हैं,,
इन्हें इन की यात्रा में चलें जाने दो,,

कहीं से असम्मान का आघात,,
कहीं उड़ा ले चली नफरतों की आंधी,,

कहीं प्रेम के दिये से रोशन हुआ था जहां,,
दीए की बाती भी अब जल जल के बुझ गई,,

अरमानों के शहर को खाक कर चली,,
बरस रहा जो सावन,मन को जलाए,,
तन को भिगोए बैठा हैं,,

-


22 JUN 2021 AT 14:10

वो हाथों पर धूप रोक लेती है
कि आँखों के अंधेरों को
रौशनी की झूठी आस
न मिल जाए!

-


19 JUL 2019 AT 8:03

Not Hopelessness, but Restlessness defines the depth of ones love.

-


4 MAY 2020 AT 16:13

While scribbling few special endings,
I hope I don't miss out on my
ordinary forevers.

-


23 SEP 2017 AT 15:49

The thing that eats up
the most people is the
hopelessness with which
they were living.

-


9 JAN 2021 AT 18:40

मैं किसी से नाराज़ नहीं होती।

तुमसे तो जिंदगी भर के लिए नाराज़गी है,
सोचो कितने खास हुए तुम!

-


21 APR 2020 AT 14:38

Agar hum kisi cheez ko siddat se chahe toh puri kaaynaat use hmse milane me lg jati hai.

Nahhh..!!! Let me correct...

Agar hum kisi cheez ko siddat se chahe toh puri kaaynaat use hmse judaa krne me lg jati hai...

-


19 DEC 2019 AT 12:21

Whenever I have felt hopeless,
I was hoping against hope
in helpless haplessness.

-