Despite being a Hindu, I like Urdu.
Although my friend is a Muslim, he loves Hindi.
English is ruling as usual.
-
कहते हो,हिंदू होकर,दोस्ती मुसलमान से की है!
साहब मैंने दोस्ती मज़हब से नहीं,इंसान से की है!!-
Kaun kehta hai yar Hindu Muslman alag hai ???
किताब (गीता) हम हिन्दू पढ़ते है,
किताब (कुरान) वो भी पढ़ते है,
रुद्राक्ष हम हिन्दू जपते है,
तस्बीह वो भी जपते है,
खड़े होकर और बैठकर हम हिन्दू पूजा करते है,
खड़े होकर और बैठकर वो भी नमाज़े पढ़ते है,
दशहरा में हम हिन्दू नवमी दसमी मनाते हैं,
मुहर्रम में वो भी नौंवी दसवीं मनाते है ।।।।
Ar log kehte hai Hindu Musalman alag hai....
-
पाबन्दी हजार लगा दो तुम नमाज़ो पे
हर ज़र्रे में तुम्हे सज़दे के निशां मिलेगा,
पूरी दुनिया का वाहिद मुल्क है मेरा
मस्ज़ीद में हिन्दु,मंदिर में मुस्लमां मिलेगा !!-
राजनीति के लोगो के पास तो अत्याचार पल रहा है
मंदिरो के अंदर तो मुस्लिमो का उपचार चल रहा है
ये बीमारी बता रही है मानवता का दिया जल रहा है
राम , खुदा हैरान हैं ये कैसा नया माहौल ढल रहा है
-
हम हिंदू और ये देश हिंदुस्तान हैं
धर्म सनातन और मुंह पर हमेशा
जय श्री राम हैं।-
सियासत के चक्कर में
ईमान बेच डालेंगे...
वो नेता हैं, साहब...
हिन्दू, मुसलमान में हम फँस गए...
तो वो हिन्दुस्तान बेच डालेंगे...-
😠Mind it...😠
A message for...
#nationalist Hindus...
Opt this formula...
If you are Indian...
Then, I am secular...
If you are communal...
Then, I am a Hindu hard-liner....-
तुम गाय को नहीं
तुम इंसान को काट रहे हो
दुसरो का जीवन छिन कर
अपने लिए खुशियां मांग रहे हो
तुम गाय को नहीं
तुम इंसान को काट रहे हो
🙏🙏🙏🙏
मैं दोनों हाथ जोड़ कर
अल्लाह से भीख मांग रहा हूं
मेरे गाय माता को छोड़ दो
Please request me
-