QUOTES ON #HINDISHRINKHALAQUOTES

#hindishrinkhalaquotes quotes

Trending | Latest

कहते है "काला" रंग शुभ नहीं होता और "सफेद" रंग कोरा होता,
लेकिन विद्यालय का वो "श्यामपट्ट"(काला बोर्ड)
और
"खड़िया"(सफेद चाक) ही हमारी जीवन में ज्ञान के अनेकों रंग भर देता है।

-



इन गुलाबी होंठो का कायल हो गया,
जब लिपस्टिक में देखा घायल हो गया।

-



पिता महादेव का स्वरूप है,
जो संसार का हर विषपान करके अपने
बच्चों को अमृतपान करवाता है।

-



🇮🇳
हिंदी हमारी परम्परा एवं पहचान है,
हिंदी से हम और सारा हिंदुस्तान है।

-



मेरी रूह मुझसे ख़फा है,
अब केदारनाथ ही इसकी दवा है।

-



संसार का दो सबसे कठिन कार्य।

1- पिता जी को गले से लगाना।
2- माता जी से झूठ छिपाना।

-



ये खुली झुल्फे तेरी,
मुझे तेरी मोहब्बत में उलझा देती है।

-



चंद बादल आ जाने से सूर्य की चमक फीकी नही पड़ती।

-



जिनसे है हर गली-मकान,
उन सभी श्रमिकों का हृदय से सम्मान।

-



सुना है जलते हो हम से,
तो एक काम कर ना जलता रह ऐसे।

-