बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक,
गरीब बच्चा हूँ बात-बात पर जिद नहीं करता.. !!
-
भगवान से हर वक्त
शिकायत
रखने वालो
भगवान ने तुम्हारी
पेट भरने की ज़िम्मेदारी ली
हैं
तुम्हारी पेटी भरने की नहीं !!
-
पहले ज़िन्दगी मे थोड़ी
tesnionरहा करती थी,अब
tension मे ज़िन्दगी थोड़ी सी
रह गयी है.... !!😐🙏-
कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने ना देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।-
वो राम की खिचड़ी भी खाता है,
रहीम की खीर भी खाता है..!!
वो भूखा है जनाब उसे,
कहाँ मजहब समझ आता है.....!!!!-
मै तो तेरी धुन में खो गया,
तेरे इश्क़ में रांझा हो गया
🙂🥰🙂-
Na Jane kyu aaj
Vha jaane ka dil
Kar raha hai ...
Jahan se koi laut
Kar nahi aata
🖤-
प्यार था तुमसे चाहत भी थी,
तुमसे की हुई शरारत भी थी,
लेकिन शायद तुम ही मुझे समझ नहीं पाए,
मोहब्बत थी लेकिन जाहिर ना किया शराफत थी मेरी।-
Jab insan ke pass uski wafa ko zahir krne ke liye kuch nhi bachta toh vo apne "bewafa" yaar ki yaado ko bhula nhi pata, kya kare Dil Chij hi esi hai
-
"मतलब" बहुत वजनदार होता हैं साहब,
निकल जाने के बाद हर रिश्ते को हल्का कर देता हैं... !!-