एक ही समानता है
पतंग ओर ज़िन्दगी मैं
ऊँचाई मैं हो तब
तक ही वाह वाह होती
हैं।-
चलो ! आज फिर दुश्मनों को थोड़ा नाराज करते है
मुस्कुराकर आज के दिन की शुरुआत करते है !😊
-
इक तस्वीर है जिसे बार बार देखता हु
दिल से लगाये जार जार देखता हुँ
उनके आने की आस अब छोड़ चुका हूँ
फिर भी आँखो मैं भर इंतज़ार देखता हूँ
वो मेरी थी ही नहीं हमेशा से जानता था
फिर भी उसके साथ का सपना ......
आज भी हर बार देखता हु ..💔💔-
एक बार अर्जुन ने कृष्ण से
कहा ..
`इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो
की , ख़ुशी मैं पढु तो दुःख हो ,
ओर दुःख मैं पढु तो ख़ुशी हो ....
कृष्ण ने लिखा .....
यह वक़्त गुज़र जाएगा !
-
कामयाब
लोग अपने फ़ेसलौ
से दुनिया बदल देते है
और नाकामयाब लोग
दुनिया के डर से अपने
फ़ेसले
बदल देते हैं !-
अगर तुम समझो तो बहुत कुछ है “हम”
और ना समझो तो कुछ भी नहीं है “हम”-
सुख में सो मिले
दुख में मिले ना
एक,साथ कष्ट में
जो रहे साथी वही है
नेक !-
बहुत दिनो बाद स्कूल के सामने
से निकला तो स्कूल ने पूछा
मुझसे तो तु बहुत परेशान था,
अब ये बता कि ज़िन्दगी के
इम्तिहान कैसे चल रहे है..?-