QUOTES ON #HASHTAGS

#hashtags quotes

Trending | Latest
10 MAR 2020 AT 19:28

Use करती हो तुम hashtags मुझसे बातें करने के लिए
और मैं तुम्हें पूरा का पूरा , शब्द-शब्द लिखता हूं ,
डरती किस बात से हो तुम जाना
तुम्हें खोने से तो मैं भी डरता हूं |

हां हैं ये मसला पारिवारिक
जिसमें शामिल हैं तुम्हारे वालिद ,
उनकी इज्ज़त को हर हाल में तुम्हें बचाना हैं
पर कुछ वादें तो तुमने मुझसे भी किये हैं जाना
उन्हें भी तो तुम्हें निभाना हैं |

-


12 APR 2020 AT 20:55

तेरी याद में... करार लुटा कर, ऐसे उलझी होश गंवाकर,
भूलकर सारी, दुनियादारी, भीड़ में तन्हा हो गयी हूँ....!!

तेरी याद में... जल रही हूँ, कतरा-कतरा पिघल रही हूँ,
चाँदनी रात में, तारों के साथ में, शमा सी फ़ना हो रही हूँ....!!

-


25 JAN 2020 AT 1:21

मत मिलावाया कर उनसे ए_ख़ुदा...
जिन्हें तू मुझे दिला नही सकता...

-


9 OCT 2021 AT 10:00

आदत थी मुझे सबसे हंसकर बात करने की

मेरा शौक ही मुझे बदनाम कर गया 🙂

-


2 JUN 2019 AT 10:27

"ख़्वाबों"के बंद कमरे से बाहर आओ
"हक़ीक़त" के दरवाजे खोलो
सभी तुम्हारे साथ मिलेंगे

-


25 MAR 2019 AT 20:35

वफा की क्या उम्मीद करें तुमसे ,
तुम बेवफा ही अच्छे हो !!
@ikanojiamoni

-


18 JUN 2020 AT 22:17

जो मरने की ख्वाईश रखते है

उनके पास हौसला नही होता है ,

यूँही बातो से नही कटती ज़िन्दगी

ज़िन्दगी का भी अपना सलीका होता है ।

-


4 AUG 2020 AT 8:12

तेरे बन्धन में जुड़कर मैं इस कदर आबाद हो जाऊं,
तू बन जा मेरी उज्जैयनी मैं तेरा महाकाल हो जाऊं।
Good morning

-


29 MAY 2019 AT 19:48

ख़ुद से खफा होने की कभी वजह नहीं मिलीं
हम है ही नायाब ख़ुद के लिए

-


22 AUG 2019 AT 12:10

#zerocorrelation
There is Zero Correlation between the Love I have given her and the Betrayal She have given to me. But I had to take it and I have taken not because I was weak, Only because I was strong in my Love and Promise with myself that I won't cheat any girl because I got a sister too.

-