QUOTES ON #HARASSMENT

#harassment quotes

Trending | Latest
4 JUN 2021 AT 13:27

आईने भी डर जाएंगें हैवानियत से, जनाब
दिखाना जो ग़र पड़ गया उन्हें
चेहरे की जगह.....किरदार

-


17 OCT 2017 AT 16:27

A stare,
a proximity,
a smile,
a touch-
oddly familiar.
He knows you
wouldn't speak,
he knows you don't
understand enough to
speak;
me, too!

-


14 NOV 2018 AT 20:25








-


13 JUN 2020 AT 10:48

18+

दिल कौन देखे यहां तो सूरतो का जाल है।
जिसकी figure अच्छी वो लगती इनको माल है।
चारों ओर देखो harassment का बवाल है।
देगी क्या? BC सबका यही सवाल है।
थोड़ी कड़वी तो लगेगी पर हमारी generation का आजकल यही हाल है.🖕🙏🙏🙏🙏

-


30 JUN 2021 AT 3:05

एक औरत, जब बाज़ार में निकलती है,
तो ना जाने, कितने निगाहों का बोझ लेकर वो चलती है,
तन चाहे, कितना ही ढका हो पोशाकों से,
बे-लिबास फिर भी, ना जाने कितनी नज़रो में होकर गुज़रती है।।

-


12 OCT 2018 AT 23:28

विडम्बना यह है कि
जो लोग लड़की को पटाखा और bomb
जैसे नामों से संबोधित करते थे,
वो आज उनके फटने पर आतंकित हो रहे है।

-


1 JUN 2017 AT 10:02

Go on, take a piece
Don't be shy
There's enough for everybody
Built with multiple features
Something for each one's liking

(Full poem in caption)

-


24 MAY 2020 AT 20:09

नमस्ते YQ लेखको ,

यह संदेश उन लोगों के लिए है जो YQ पर अभद्र व्यवहार करते हैं , अभद्र टिप्पणी करते हैं । आजकल कुछ लोग फेसबुक , व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की I'D मांगते हैं , लड़कियों को Dating करते हैं ।

तो हमारे प्यारे YQ USER कृपया ऐसा न करें , शख्त चेतावनी है उन लोगों को सीधा , आगे होने वाले पुलिस करवाई के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे ।

आपके विरुद्ध Act 294 एवं IT Act 66 C के तहत FIR हो सकती है । जिसमें 3 वर्ष की सजा का प्रावधान है ।
और Harassment करने वालों का YQ अकाउंट बैन हो सकता है ।

कृपया जानकारी को शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें ।

-


12 OCT 2018 AT 23:21

If you are scared
to look at a woman
like you earlier used to,
then you need to be.

-


18 NOV 2022 AT 7:26

उसका आना हर दिन मेरी आस थी,
उसका बिछड़ना मेरा दर्द था;
जीवन मध्य समय पर
उसके कदमों में लपक थीं
मेरी नस में घृणा थीं।....
..

-