जब तक ये जहाँ रहे तब तक तेरा नाम रहे,
इस जहाँ में सबसे उपर मेरा ये हिंदुस्तान रहे।
-
मां के आंचल में रहते हुए वो बेटा चलना सिख गया
हाथ में लेकर बंदूक वो बेटा लढ़ना सिख गया
सर पर बांधकर कफ़न वो बेटा मरना सिख गया
तिरंगे में लिपटकर वो बेटा देश के लिए शहिद होना सिख गया !-
Na hoor chaheyea nahi heer chaheyea.... Ek musalmaan ka beta hun... Tiranga mele kafan woh takdeer chaheyea!!!
-
🇮🇳JAI HIND🇮🇳
Land was the canvas and blood was the colour
Beheaded,stabbed, slaughtered but never begged for a favour
From being hostage to paying homage
In each stage,fearless spirits were killed in rage
Unity and courage took a vow of fighting till the last breath
Brave souls fought for the freedom till death
Waving tricolour national flag pays the tribute to the martyrs
Echoes of the national anthem applauds the souvenirs
Embracing the freedom and greeting each other a " Happy independence day"
Proud to be an Indian, forever we can say.-
मेरे क़फ़न का रंग तिरंगा है
वर्दी का मुझपे पहरा है
मेरी रूह सदा तेरी खिदमत में
मेरा जिस्म ही तुझमें ठहरा है
है कैसा नशा इस मिट्टी का
हर वीर यही करना चाहे
हरबार यहां जीना चाहे
हरबार यहां मरना चाहे
ये धरती हिंदुस्तान की है
ये शरहद उसका सीना है
गर एक कदम तेरा बढ़ जाए
फ़िर मुश्किल तेरा जीना है
ए वतन तू मेरी हीर रहे,
ए वतन तू मेरी लैला है
तेरा इश्क़ भरा मेरे रग-रग में
है पाक.. नहीं ये मैला है-
सच बोल कि क्या आज़ाद है तू, सच बोल कि क्या आबाद है तू
सच बोल क्या लब आज़ाद यहाँ
सच बोल क्या ज़िंदाबाद है तू
सच बोल कि क्या तू सच्चा है, सच बोल कि क्या तू अच्छा है
सच बोल कि झूठा वादा था
सच बोल क्या नेक इरादा था
सच बोल सियासत झूठी है, सच बोल कि झूठे सपनें हैं
सच बोल कि सब सच झूठा है
सच बोल कि क्या सब अपने हैं
सच बोल कि झूठा धर्म तेरा, सच बोल कि झूठा मज़हब है
सच बोल क्या सच में सादा है
सच बोल क्या सच, सचमें जागा है
सच बोल क्या सचमें मौलवी है, सच बोल क्या सचमें पंडित है
सच बोल कि सब ये दिखावा है
सच बोल कि सब बहकावा है-
HAPPY INDEPENDENCE DAY TO ALL MY BROTHERS AND SISTERS OF INDIA
WE ARE PROUD and OVERJOYED THAT WE ARE THE CITIZENS OF A COUNTRY WITH THE OLDEST AND GREATEST CIVILIZATION,LANGUAGE AND CULTURE.May Our Tricolour always fly high....Tribute to those Valiant Heroes who contribute to our Mighty Nation
Humare Aadarsh wahi hone chahiye
#Proud to Be An Indian🇮🇳Mera Bharatbarsh, humara Aryabarta🚩
Mil chuki azadi Bideshi aur Angrezon se....
Ab paani he Azadi algawaadi aur Gadaron se......Vande Mataram🇮🇳Jay Hind🇮🇳-
#Freedom
Both peace and violence will never cross the path of each other but they all will meet the same end that is death; giving us freedom.-