To light a lamp is what we do,
To be a light is what we ignore.
It requires understanding
Of the the painful darkness
Within and in others.
Nothing can illuminate us
Better than a human touch.
Don't be a bomb or a rocket
Creating nuisance.
To share the warmth of love,
Kindle a 'deep' in soul.
Be the lamp. Be the light.
And be a hope to the world.-
27 OCT 2019 AT 11:56
14 NOV 2020 AT 0:45
🔥
🔥 पर्व है पुरुषार्थ का,
दीप के दिव्यार्थ का,
देहरी
पर दीप एक जलता रहे,
अंधकार
से युद्ध यह चलता रहे।
🔥 🔥 🔥 🔥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।।-
3 NOV 2021 AT 19:32
Andhere dil me liye, roshan ghar kar rahe hai,
Ek tujhe jeene ke liye, hum roz mar rahe hai ;
-
1 NOV 2021 AT 12:15
त्यौहारों का सिलसिला जारी हैं जब से,
इंतजार एक-दूजे का हमें भी हैं तब से।
होली से दिवाली फ़िर दिवाली से होली,
और बीच के समय में करते आँख-मिचौली।
हर शख्स की अपनी राह होती हैं हुजूर,
कोई होता नहीं हैं, अपनों से बेवज़ह ही दूर।
मैं सोचता रहा हूँ- यह-वह, अगर-मगर,
उन्होंने हमें बनाया हैं अपना हिस्सा-ए-घर।
हर पल, हर वक्त सिर्फ़ उन्हीं में रहा हूँ मैं,
फिर भी वो पूछते नहीं थकते, कि कहाँ हूँ मैं?-
3 NOV 2021 AT 13:16
येई आवाज फटाक्यांचा,
दरवळे सुगंध फराळाचा,
दिसे प्रकाश दिव्यांचा,
आला सण दिवाळीचा!-