QUOTES ON #HANSRAJSUIWAL

#hansrajsuiwal quotes

Trending | Latest
9 JUL 2021 AT 14:25

याद हैं तुमको अब भी वो बाते
करते थे छुप छुप कर मुलाकाते
याद हैं तुमको क्या अब भी वो रातें
छतों पर बिताई जो रातें, मुलाकातें
करके मिठी - मिठी बातें
उदास कर देती हैं मुझे तेरी ये यादें
याद हैं क्या तुझे अब भी वो रातें

-


8 JAN 2021 AT 20:05

टूटा 💔 दिल अब जुड़ने लगा है 🧡
न जाने क्यूँ कोई अपना सा लगने लगा हैं.....❤

-


6 JAN 2021 AT 18:39

चेहरा देखकर तुम्हारा कभी
सारे ग़म भूल जाया करते थे
आज सारे ग़मों की वजह ही तुम हो.....♥️💔

-


13 JAN 2021 AT 15:10

सुनकर की काले टीके से नजर नहीं लगती
भगवान ने पूरी रात काली कर दी
फिर भी कुछ हैवानों की नजर
बच्चियों को लग ही जाती हैं......

-


9 JAN 2021 AT 11:20

जो एहसास अपनों का, पिछले कुछ दिनों में हुआ
वो शायद पहले कभी ना हुआ.........😍😊♥️🧡❤

-


11 JAN 2021 AT 12:40

भक्त हैं भगवान नहीं जो हर कष्ट मिटा देंगे
पर तुम्हें अपने होने का एहसास करा देंगे...🙏🙏

-


14 JAN 2021 AT 13:00

एक तरफ़ चढ़ा मांजा उड़ी पतंग
तो दूसरी तरफ चढ़ा सूरज उड़ा पंछी
दोनों का हुआ जब सामना, जान गवा बैठे बेज़ुबान.....😢😢

-


11 JAN 2021 AT 13:44

यूँ ही नहीं पराये दिल में बस जाते
यक़ीनन किसी अपने ने जगह खाली की होगीं

-


6 JAN 2021 AT 17:10

वो परिवार भी क्या परिवार
जो अपनों की खुशी ना देख सके.......

-


3 JAN 2021 AT 14:44

मुझे बारिश का मौसम पसंद हैं,
तो उसे सिर्फ़ बारिश ही पसंद हैं ।
मुझे वो पसंद हैं,
और उसे कोई और पसंद हैं.........

-