// कुछ कहना था तुमसे//
सुनो, ज़रा ध्यान से पढ़ना
कुछ कहना था तुमसे,
जो एक बार तुमने कहा था,
कि तुम्हे प्यार है मुझसे।
तो बस एक बार मेरी भी सुन लेना
नहीं कुछ पूछना नहीं,
बस मुझे यूँ ही देखते रहना।-
Jovial I used to be ,
Until,
A fleet wind came into my life....
《Full poetry in the caption 》-
The ink has dried
But not my tears
The memories are still awake
Not only in the paper
But also in my heart
The dried ink is unable to fill
The gap between
The ink and my tears
The dried ink is unable to heal
The pain of segregation
Now the tears are lost in fake smiles
And the lanes of memories have
Come to an end such that
The end remains unfinished-
//THE KITCHEN //
As it jumped on my feet ,
I scared out of my wits...
《 Poetry in the caption 》-
माना कि कमज़ोर हूँ थोड़ा,
अपने जज़्बात जताने में।
पर कभी तो पूछ लिया करो
किसी ना किसी बहाने से।
नहीं जानना तुम्हें तो ठीक है
मैं भी बताने में शर्माती हूँ,
पर कहीं ना कहीं मैं भी
बताना चाहती हूँ।
कोई भी तर्क, कोई भी सवाल
सारे जवाब हैं मेरे पास।
बस देर तुम्हारी है,
कबसे लगाए बैठी हूँ आस।
कि आकर थोड़ा हक़ जताओगे
और कहोगे कि खोल दो इस दिल के राज़।
तुम आते ही नहीं,
इस दिल का हाल जानने को
पर कभी तो पूछ लिया करो,
इस दिल को बहलाने को।-