QUOTES ON #HALAT

#halat quotes

Trending | Latest
9 DEC 2019 AT 18:19

वक़्त से थोड़ा सा वक़्त छीनकर लाऊंगा,
वक़्त को उस वक़्त की कहानी सुनाऊंगा,
यूं उलझाकर वक़्त को वक़्त की बातोंमें,
मैं हर वक़्त की बात वक़्त से कह जाऊंगा !

देखना हर हाल में मैं हालात को रोक पाऊंगा,
हाल न रुके तो रुकने वाला हालात बनाऊंगा,
मैं हर हाल को हालात के जाल में फंसाकर,
ऐसे हाल का मैं हारने वाला हालात बनाऊंगा !

अब तो हमेशा खुदसे एक दौड़ मैं लगाऊंगा,
यूं दौड़ते हुए भागदौड़ को भी मैं थकाऊंगा,
वक़्त के साथ मैं दौड़ को दौड़ना सिखाऊंगा,
दौड़ते दौड़ते एक दिन दौड़ को भी हराऊंगा !

-


14 JUN 2020 AT 10:30

ہماری حالت کو دیکھ کر بھی خموش تھے تُم!
تُمہیں لگا کہ ہمارا دُکھ کُچھ بڑا نہیں ہے!!

Hmari halat ko daikh kr b khamosh thy tum!
Tmhain lga k hmara dukh kuch bara nhi h!!

-


27 AUG 2021 AT 22:49

Dil jo chahta h dimag nhi or jo dimag chahta h to halat nhi

-


20 JUN 2021 AT 17:36

_हालात_

ए-बारिश...
तु इतनी नासमझ क्यो है..?
नहाकर ही निकला था
के तुने फिर भिगो दिया...

-


21 JUL 2019 AT 15:04

Apni Umr se badi hu mai...
qki Halato se ladi hu mai...

-


2 SEP 2020 AT 0:03

महज़ बातों से हालात कहाँ पता चलते है...
कई दफा ख़ामोशी बहत कुछ बया करते है❣️❣️❣️

-


3 MAY 2020 AT 16:10

तजुर्बे उम्र से नहीं...बल्कि हालातों से होते हैं... जीतने खराब हालातों से आप लड़ेंगे, कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी ।

-



यूं तो मेरी हालत फकीरों से कम नहीं ।
लेकिन मेरा रुतबा भी अमीरों से कम नहीं ।।

मुझे पापा ने सिखाया है सच्चाई का हुनर।
इसलिए मेरी बातें पत्थर की लकीरों से कम नहीं।।

मुझे प्यादा समझ के चाल जल्दबाजी में न चलना।
मेरी चाल भी हुजूर वजीरों से कम नहीं ।।

मुझे पढ़ने जो बैठ गए तो उठा न जाएगा ।
मेरी गजल भी दोस्त जंजीरों से कम नहीं ।।

-


9 JUN 2021 AT 0:00

Na samajh hai woh
Abhi meri baat nahi samjhega

Meri jagah nahi hai
Mere halat nahi samjhega


-


1 MAY 2020 AT 22:34

ये लड़कियां भी बड़ा कमाल करती है ,
दिल में भले लाख दर्द छुपाकर रखती हैं ,
लेकिन होंठों पे अपने मुस्कान रखती हैं ,
अपनो के लिए अपने सपने तक तोड़ देती हैं ,
अपनो के लिये अपना प्यार तक छोड़ देती हैं ,
आसान नहीं हर लड़की को जिंदगी जी पाना ,
कदम कदम पे इन आँसुओ का घूँट पी जाना ,
हालातो से समझौता करना इनकी आदत है ,
तभी तो सबसे जुदा लड़कियों की फ़ितरत है..!!!!




-