8 JUL 2021 AT 17:19
सुनो , तुम अपनी आदतों से बिगड़ते जा रहे हो
मगर फिर भी मेरे दिल में गहरे उतरते जा रहे हो ।।
#h_rbc🌸-
11 JUL 2021 AT 12:19
11 JUL 2021 AT 17:34
एक तरफा ही सही ,अपने प्यार पर फक्र है मुझे ।
जो चाहा है वही देंगे , भोलेनाथ पर सब्र है मुझे ।।
#h_rbc🌸-
8 JUL 2021 AT 22:34
10 JUL 2021 AT 7:52
जब तक मैं हूं यहां , तू फ़िक्र ना कर ,
अगर ओढ़ लू मैं कफन , तू जिक्र ना कर ,
ये प्यार मोहब्बत चार दिन की चांदनी है बस,
मगर ऐसा भी नही की तू दुबारा इश्क ना कर ।।
#h_rbc🌸-
11 JUL 2021 AT 11:36
8 JUL 2021 AT 9:59
13 JUL 2021 AT 11:48
आजाद होकर भी मैं आजाद नहीं हूं ,
तुम्हे खोकर भी आज मैं बर्बाद नही हूं ,
तुम सोचकर ही खुश रहो मैं दूर हूं तुमसे,
की तेरी यादों से आज भी आबाद नही हूं ।।
#h_rbc🌸-
12 JUL 2021 AT 16:55
मेरी मोहब्बत का फैसला कर सको ,
तुम सौदेबाज हो क्या ?
और बड़े आए नसीब बताने मुझे मेरा
तुम भोलेनाथ हो क्या ?
#h_rbc🌸-