You Are Here to Gratify Two;
First is your own-self & Another One is The Almighty.
If you only Appease Yourself then you can't make it with SUPREME POWER & to content Him you have to pacify Everybody Else in the best of Your Possibility, your Family, Neighbours, society & The Country.-
मुकम्मल.......होते कुछ ख्वाबों को !
काँच सा चकनाचूर.........होते देखा हो जिसने!!
अनाथ की परिभाषा जी...... हो जिसने!
उजडते बिखरते रिश्तों को संभाला हो जिसने!!
झूठे रिश्तों को भी ईमान....से निभाया हो जिसने!
अंतर्मन में भेद नहीं रहता उसके.....परम् शक्ति को जब सौंप दिया हो सब कुछ जिसने!!
कर्मठ व्यक्तित्व से दैव रथ को खुद के हक में पल्टा हो जिसने!
जीवन का वास्तविक स्वाद चखा हो जिसने....औज उसकी काया में झलकता है ऐसे!!
स्वर्णिम मंजिल राह बाँट रही हो उसकी जैसे!!!!
-
गीत भी तुमने दिए, संगीत भी तुमने दिए
जीवन हो प्रेम से भरा, मनमीत भी तुमने दिए-
Humility, gratitude, forgiveness, kindness, empathy....
A long list of beautiful words.
Yes, we've always known they are the vital things in our life.
We were even taught about that in our school books, our parents tried hard to plant the roots in us.
But until we really don't go through a life altering event in our own life, we never understand the value of those words.
We've know from the beginning these define the character of a man, and we even try our best to follow them.
But despite everything they never really bring out the emotion thats associated with them.
Until, that one person who means the world to you, the one who resides in that centre of your brain that shares both love and pain, walks away.
(Rest in caption)
-
मुझे यूं खामोश देख...
कोई मुझसे बातें करता है...
मेरी खामोशी को जो...
अपनी आवाज देता है...
समझ पाता नहीं है जब...
कोई अनसुना सा एहसास मेरा...
बस वो एक है जो मेरी उदासी को...
अपनी प्यारी सी मुस्कान दे जाता है...
वो और कोई नहीं मेरा अपना...
कन्हैया है जो हर पल साथ निभाता है...
समन्दर में शामिल लहरों को...
जो किनारों तक ले आता है...
मेरा भरने को दामन खुशियों से...
वो खुद हर रूप में आ जाता है...
-
आज से ये वादा किया है खुद से
जब भी अब कलम लिखेगी
तो बस उसकी रहमतों का ही ज़िक्र करेगी …
लफ़्ज़ों की ताक़त का सुना है
बस अब मेरी कलम शुक्रिया अदा ही करेगी
कब, कहाँ, कैसे, क्यूँ के बवाल में नहीं फँसना चाहती
शुभ होगा बस यही सोच कर आगे बढ़ते रहना है !!-
उम्मीद की एक नई किरण लेकर हर दिन आता है
ये सवेरा भी, ईश्वर का कितना अनमोल तोहफा है
—skt©-
पायी हमने आज़ादी
नियम नए बना लिए
अच्छा सब अपने हिस्से
बाकी दूजों पे दाग लगा दिए
ना सीखा कोई धर्म तुम्हारा
अपने-अपने धर्म बना लिए
आज़ादी के नाम पर
सबने खूब फायदे उठा लिए
-
In the world where everyone admiring flowers of the plant.
Be the one to acknowledge the root-