● Get Up ●
When You Don't Feel Like
Getting Up For The Day Ahead
Just Remember,
Staying in Bed
Will Bring Another Night.-
Ye jo tum bewajah muskura re ho
Kya waqai itne khus ho..........
Ya duniya se apna gum chipa rahe ho.........
Misty pokhriyal-
धनवान से बड़ा धैर्यवान ,जिसे अमीर कहते हैं।
स्वाभिमान के लिए घास की रोटी,इसे ज़मीर कहते हैं।
इंसानियत के लिए जो मर मिटे ,उसे फक़ीर कहते हैं।
मनुष्य जन्म पाकर मनुष्यता अपनाना, इसे ही तकदीर कहते हैं।।
- संकल्प अनुसंधान योगपथ-
जीवन का पहला संकल्प,
सबसे पहले काया-कल्प।
पहला सुख निरोगी काया,
दूर रखिए प्रपंच और माया।
नित योग और प्रार्थना करिए,
लक्ष्य के लिए जागते रहिए।
मन,कर्म,वाणी रखें पवित्र,
मोती सा चमके चरित्र।।
- संकल्प अनुसंधान योगपथ-
अपने एक नए रौशनी को
संसार में बिखेरते हुए ,
ये सूरज का उगाना , तत्प्रय है
की हम आज जीवन कि
एक निये शरुआत कर सकते हैं ।-
बस्ती जल गयी और हाथ भी राख़ समेटते समेटते
कहता सर की छत को पैरों के नीचे नहीं रखूँगा-
मैंने देखा विदाई के पहले की हलचल।
विदा हो जानें के बाद की शांति।
विदाई के पहले की आंसू।
विदा होने के बाद की मुस्कान।
विदाई के पहले की रोकने की कोशिश।
विदा होने के बाद की असमर्थता।
एक उदासीन सी मुख पर खुबसूरत हंसी।
जिसने समझा दिया ,
विदाई और विदा होना ही है।
जीवन की वास्तविकता।
सुप्रभात 🙏🙏🙏🙏
Love u all❤️-
Only change is constant in life.
So, accept the change and move on.👍-
Apne liye bhi zaruri h or apno k liye bhi
Isliye mask zarur lagaye. !!-