मुझे एक दफा पहले सा तुम्हें मनाने दोगे क्या,
गुमसुम इस चेहरे को फिर से हंसाने दोगे क्या ।
जो कुछ हुआ हमारे बीच बातों ही बातों में,
उन लम्हों उन पलों को दिल से मिटाने दोगे क्या |
तेरे हर अश्क की गवाही देती है तेरी ये आँखे,
अब इन नम नजरों को फिर से उठाने दोगे क्या ।
माना कुछ गलतिया की होगी मैने भी इस रिस्ते में
अब गलतियां भुला मुझे सीने से लगाने दोगे क्या |
मैं तो अक्सर रह जाता हूं तुम्हारी बैरूखी देखकर,
अब सीने में दफन चाहत को फिर से जताने दोगे क्या।
एक अरसा बीत गया मुझे अकेले तेरी यादों में,
अब हाथ थाम जीवन भर साथ निभाने दोगे क्या।
"GD " की दुनिया में बस साथ हैं अपने-पन का,
अब अपने आप को उसकी दुनिया बनाने दोगे क्या।-
यहाँ लोगों को बदलने मे समय नहीं लगता जनाब
एक छोटी-सी बात से सालो पूराने रिस्ते टूट जाते हैं..-
ज़िन्दगी इतने झूठ के सहारे चल रही हैं यदि
एक भी बाहर निकला तो पूरी ज़िन्दगी Hell...-
मुझे दुनिया को नही बताना कि,
तू कितना खास है मेरे लिए ।
अगर तू मेरे साथ है तो,
सब कुछ आसान है मेरे लिए ।।
तेरी अहमियत क्या है
ये मैं तुझे बार-बार नही बताऊंगा ।
एक बात सच कहूँ कि,
तू नही होगा तो मैं जी नही पाऊंगा ।।-
कभी दुख के साथ खुश होने का try करना
दर्द और आराम मे फर्क अच्छे से दिखेगा ।-
Priority esay inshan ko do jo aap ko bhi priority de nahi to aap k efforts us k liye zero or aap hamesa culprit..
So be careful guys...-
किसी की खुशी से ज्यादा यहाँ लोगो को
अपने status/ रूतबे की चिंता हैं।-
आज मै वो अपना गुम हुआ पल ढूंढता हूँ
तेरी यादों में मैं अपना वो कल ढूंढता हूँ
बेबुनियाद बेपरवाह थी वो सब बाते
सही होकर भी में अपनी गलतीया ढूंढता हूँ
मृतक है ये सब यादे बाते ओर अह्सास
फिर भी मै हमारी यादों मैं प्राण ढूंढता हूँ
अब ये राते गुजरती नहीं तेरे ख़्यालो मे
बेचैन इन रातों में मैं अब वो नींद ढूंढता हूँ
हर आहट रूलाती है तेरा अह्सास कराकर
अब इस बन्द कमरे में मैं तुझे ढूंढता हूँ
यह सच पता हैं GD को की तू नही आएगी
फिर भी दिल को बहलाने के मैं तरीक़े ढूंढता हूँ-
मुझे दुनिया को नही बताना कि तू कितना खास है मेरे लिए
अगर तू साथ है तो सब कुछ आसान है मेरे लिए
तेरी अहमियत क्या है तुझे बार-बार नही बताऊंगा
एक बात सच कहु कि तू नही होगा तो मैं जी नही पाऊंगा
-