QUOTES ON #FOLLOWSANDY18

#followsandy18 quotes

Trending | Latest
11 APR 2021 AT 12:41

हम दोनों हैं, अलग-अलग
हम दोनों हैं, जुदा-जुदा
कोई आखँ उठाके तो देखे
कर देंगे उसे दफ़ा-दफ़ा.....

-


3 OCT 2021 AT 10:53

मोहब्बत और महबूब दोनों
उस खुदा की इनायत हैं
हर किसी के हिस्से में नहीं
झुककर सजदा किया करो..

-


7 AUG 2021 AT 17:13

कच्ची उम्र की मोहब्बत
जनाब कच्ची ही होती है
चाहते हो परिपक्व इश्क
तो उम्र पकने दो 'साहेब'

-


14 JUL 2021 AT 16:09

लगा लो अंकुश,अपने ख़्वाबों पे
के चैन किसी, ओर का जाता है
याद तुम करते हो, अपने दिल में
बे-चैन होती धड़कन,हमारे दिल में

-


29 APR 2021 AT 16:11

'पूनाम' की रात में ,'चकोर'
भूल जाता है 'हदों' को
मिलने की चाह में 'चाँद' से,

पर ये 'फ़रियाद' है,मेरी
'संदीप' तुम रहना हमेशा
अपनी 'सीमा' में .........




-


14 JUL 2021 AT 12:49

चाँद सितारे, पहाड़ों के नज़ारे
समंदर के किनारे ख़ूबसूरत है
सुना, हर शायर की क़लम से
मुझे नज़र आते हो तुम,क़सम..

-


15 APR 2021 AT 22:48

लोग कहते हैं सीख लो
हुनर चुप रहने का
अब क्या कहें "संदीप"
ऐब है हमें साफ-साफ़
कहने का.....

-


10 APR 2021 AT 16:44

शिक्षित होने में और संस्कारी होने में,
बस इतना सा अन्तर है।
संस्कारी व्यक्ति ,औरत को
केवल "जिस्म "नहीं समझता....

-


23 OCT 2021 AT 20:40

आदत कुछ इस क़दर,
सनम हो गई है, तेरी
कुछ पल की कमी भी
शमशान सी लगती है

-


9 JUN 2021 AT 15:41

ये कैसी अदा है 'संदीप' उसकी
अब तक समझ न पाया हूँ.....
'कुछ भी' कहती, तो सब कुछ है
कहती 'स्टॉप' तो क्या समझूँ .....

-